Telegram Se Earning Kaise Kare 2021 tips

दोस्तों अब तक आपने यह जाना की आप फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?  PAYTM से पैसे कैसे कमाए ?ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? आदि। लेकिन क्या आप जानते है की आप टेलीग्राम से भी पैसे कमा सकते है ; अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कैसे। तो आईये जानते है की Telegram Se Earning Kaise Kare.


टेलीग्राम एक मेस्सेंजिंग ऐप्प है जिसका इस्तेमाल आम तोर से अपने दोस्तों और परिवार वालो से चैट करने के लिए किया जाता है। यह भी Whatsapp की तरह ही एक ऐप्प है लेकिन आपको इसमें कुछ अलग Features देखने को मिलते है जैसे Groups , Channels ,Bots , Stickers आदि। 




वैसे तो टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरिके है लेकिन आज के इस Article में हम सिर्फ कुछ Famous और आसान तरीको की बात करेंगे जिनसे आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते है कुछ ऐसे तरिके जिनसे आप पैसे कमा सकते है। 


Telegram से पैसे कैसे कमाए ?

मै आपको पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरिके बताउगा जो बहुत ही आसान है और शायद आप उन्हें जानते भी होंगे लेकिन उनका सही से इस्तेमाल नहीं होने के कारण उनसे पैसे नहीं कमाए जा रहे है। 

1. Ads को Sell करके 

यह एक ऐसा तरीका है जोकि Popular है। Iran , India , Russia आदि कुछ ऐसे देश है जहां टेलीग्राम चैनल में एड्स को बेचा जाता है। आईये जानते है की असल में क्या बेचा जाता है। 

  • Companies और Brands को 
  • Cross Promotion करने के लिए दुसरो के एड्स को 
अक्सर इन चीज़ो को बेचने के  एडमिन्स कांटेक्ट करते है और फिर उन्हें एक एग्रीमेंट मिलता है जिससे सब सेटल होता है। 

2. Donations करके 

अगर आप Content Creator है और आप फ्री में Content Create कर रहे है तो आप अपने Contents को Monetize कर सकते है , एड्स की सेल्लिंग करके या फिर डोनेशन के जरिये। 

इसमें आप अपने Followers को Allow करते है की वो आपके हर एक Publication के बाद आपको Tip प्रदान करे या फिर Recurring  Donation Set Up  के लिए  वो भी Patreon के जरिये। 

Tipping तो बहुत ही ज्यादा Popular है पहले सिर्फ You Tube , Blog , WeChat आदि पर ही थी पर अब धीरे धीरे टेलीग्राम पर भी आ गयी है। 

यहे भी पड़े :
  1. Paytm Se Paise Kese Kmaye 2020-5 Tarike
  2. Facebook Se Paise Kese Kmaye 2020
  3. Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2020?


3. Product और Services को Sell करके 

टेलीग्राम पर हम प्रोडक्ट्स और सर्विस भी सेल्ल कर सकते है। इसके उदहारण कुछ इस प्रकार है। 

  • एक Designer का टेलीग्राम  पर एक चैनल है जिसमे वो डिज़ाइन टिप्स शेयर करती है और साथ ही साथ अपने चैनल को मोनेटाइज भी करती है अपनी Gigs को शेयर करके
  • एक Education Portal भी अपना टेलीग्राम चैनल चला सकता है। जिसमे वो अपने Subscribers  को कुछ टीच कर  सकता  है या उनके कोर्सेज को बेच सकता है। 
  • एक तोय ब्रांड हॉनर भी अपना चैनल बना सकता है जिसमे वो अपने टॉयज से रिलेटेड वीडियोस और फोटोज दाल सकता है और साथ ही साथ उस चैनल को मोनेटाइज करके अपने टॉयज को बेच भी सकता है। 


4.Third Party Products और Services को  Sell करके 

कुछ लोग अपने  चैनल को ज्यादा चलने   के लिए आपने चैनल को दुसरो के चैनल से Affiliate करते है जिससे मतलब होता है किसी Third  Party से। इसमें  आपको  करना यह होता है की उस Affiliate Link का इस्तेमाल करके आपको उनके Products को बेचना होता है जिसका रिफंड आपको भी मिलता है। 

उदहारण ले लीजिये  की जैसे आप अपने चैनल पर मेरे चैनल के प्रोडक्ट्स की एफिलिएट लिंक को डालते है तब आप  उस प्रोडक्ट् का मूल कुछ बड़ा कर डालेंगे वो प्रोडक्ट्स जब सेल्ल हो जायेगा तब जो बड़ा  हुआ मूल है होगा लेकिन जो मूल मेने सेट किया है वो आपो मुझे ही देना होगा। 

5.Paid Promotion करके  

अगर आप कोई टेलीग्राम चैनल चलते है और आपके बहुत सरे सब्सक्राइबर है तो आप किसी भी कंपनी के प्रमोशन के लिए फॉलो क्र सकते है। वैसे तो कम्पनीज टेलीग्राम को प्रमोशन के लिए अच्छा माध्यम नहीं मानती है क्युकी टेलीग्राम ने अभी तक इतना ज्यादा विकास नहीं  किया है। 

लेकिन फिर अगर आपके अच्छे सब्सक्राइबर है तो आप किसी छोटी ब्रांड से ही कांटेक्ट कर सकते है और  साथ ही साथ आप टेलीग्राम चैनल के ओनर्स से भी कांटेक्ट कर सकते है। आप उनसे उनके प्रमोशन के बदले में पैसे माँग सकते है। 

6 . Cross Promotion करके 

आप अपने टेलीग्राम चैनल की लिंक को अपने यू टुब चैनल , इंस्टाग्राम पेज   या   फिर फेसबुक पेज पर शेयर कर सकते है और यु टुब  , इंस्टाग्राम पेज या फिर फेसबुक पेज का प्रमोशन करके वह से पैसे कमा सकते है। 

अगर आपका कोई यु टूब  चैनल या इंस्टाग्राम और फसबबक पेज है तो आप  भी अपने  टेलीग्राम चैनल की लिंक को शेयर करके अपने टेलीग्राम चैनल के फोल्लोवेर्स बड़ा सकते है और उन सब की टेलीग्राम परशेयर करके उन सबसे फोल्लोवेर्स बड़ा सकते है और आपको इस्पोंसरशिप मिलने में आसानी होगी। 

7. Link Share करके 

दोस्तों आप अपने चैनल पर लिंक Shortener Websites का भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप अपने चेंनेल पर कोई लिंक शार्ट करके   व्यक्ति आपकी उस लिंक पर क्लिक करेगा तब आपको पैसे मिलेंगे। 

तो अगर अआप्का भी टेलीग्राम पर चेंनेल बना हुआ है और आप उस पर कोई भी URL शेयर करते है तो यद् रहे की उसको शार्ट करके ही शेयर करे जिससे आपको हर एक क्लिक पर  पैसे मिले। 


8. Refer एंड Earn करके  

हमारे फ़ोन में बहुत से ऐसे एप्लीकेशन होती है जो की आपको दुसरो को Refer करने के पैसे देती है। इसमें आपको करना सिर्फ इतना ही  है की आपको उन ऍप्लिकेशन्स को डाउनलोड करके उन पर रजिस्टर करना होगा और उन ऍप्लिकेशन्स की Refer लिंक को अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर करना होगा।  

अब जब भी कोई व्यक्ति आपकी उस लिंक पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा और उस एप्लीकेशन पर रजिस्टर करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे। 

अगर आप भी इस तरिके से पैसे कमाना चाहते है तो अभी उन ऍप्लिकेशन्स को अपने फ़ोन में  कीजिये जिनको Refer करके आप पैसे कमा सकते है।  

अंतिम शब्द

दोस्तों हमें उम्मीद है आप सभी ने हमारी पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा। हमने आपको इस पोस्ट में Telegram Se Earning Kaise Kare के बारे में कुछ steps बताया है, 

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने friend को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Telegram Se Earning Kaise Kare को जरूर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट Telegram Se Earning Kaise Kare में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
                                                                                                                                     

No comments:

Powered by Blogger.