Google Meet App Kya Hai ? Ise Kaise Use Kare 2021 tips

दोस्तो  आज में आपको बताऊंगा कि GOOGLE MEET APP क्या है और आप GOOGLE MEET APP कैसे Chalayen कर सकते है।

इस समय lockdown  के कारण स्कूल कॉलेज ऑफिस बंद है और हम सभी अपना  कार्य घर पर रह कर ही कर रहे है। इसी कारण हम सब VIDEO CALLING का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Google Meet App Kya Hai ? Ise Kaise Use Kare tips

दोस्तो आप सब जानते होंगे कि हम लोगो को ऑनलाइन क्लासेस और वीडियो कॉल मीटिंग के लिए CONFERENCE

VIDEO CALLING APP की ज़रूरत होती है।

GOOGLE हमारी सुविधा के लिए कोई ना कोई सर्विस या प्रोडक्ट लॉच करता रहता है। इस बार हमारी सुविधा के लिए Google ने Google Meet App को लॉच किया है। Google Meet App एक बहुत ही अच्छा Application है। इस पर हम video conferencing call और video calling कर सकते है। 

Technology के इस युग में वीडियो कॉलिंग के लिए और भी बहुत सारी application उपलब्ध है तो इसके Google Meet App की क्या जरूरत है? Google ने Google Meet App को खास features के साथ लॉच किया है जिसके कारण ये पूरी दुनिया में फेमस होगया है।आइए  जानते है Google Meet App के बारे में।

Google Meet App क्या है ? (What is Google Meet App)

Google Meet App एक बहुत ही सुविधाजनक Application हैं जो कि Google के द्वारा लॉच किया गया है। Google Meet App Google के द्वारा दी गई एक video calling service है जो कि अब पूरे देश में फेमस हो गई है। इस ऐप को आप GMAIL के साथ इस्तेमाल कर सकते है।

आमतौर पर हम video calling के लिए WhatsApp और अन्य video calling app का इस्तेमाल करते है।

पर हम अपने ऑफिस में अपने Gmail के द्वारा जुड़े हुए होते है। इसलिए  Google Meet App एक बहुत ही अच्छी सर्विस है जिसके द्वारा हम आसानी से lockdown के समय Work  from Home  कर सकते है। ये app Video Meeting के लिए एक सुविधाजनक और कारगर ऐप है।

Google Meet App का इस्तेमाल कैसे करे ? (How to use Google Meet App In Hindi) 

Google Meet App का इस्तेमाल हम अपने Andriod Mobile Phone और Computer  दोनों पर हो करसकते है। अगर हम Desktop par Google Meet App का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपके computer or laptop me Camera or mic होना ज़रूरी है।और अगर आप इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन में कर रहे है तो उसके mic और camera पहले से ही होती है।

 इस्तेमाल करने के लिए आपको Gmail account की आवयशतकता होगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए Gmail open  करना होगा।

• अगर  आप कंप्यूटर और lapotp पर इसका इस्तेमाल कर रहे है तो आपको किसी भी ब्राउज़र में gmail login करना होगा,इसके बाद आप left side me आपको Google Meet App का option मिलेगा -

i) Start Meeting-

Start meeting के option पर click करके आप conference meeting को start कर सकते है अपने ऑफिस employes के साथ। Meeting start करने के बाद आप जिसको ज्वाइन करना चाहते हो उन सभी को meeting link send कर सकते हो। जिसके द्वारा सभी मीटिंग को ज्वाइन कर सकते है।

ii) Join a meeting-

अगर आप किसी भी मीटिंग को join करना चाहते हो तो आप join meeting के option पर click करके meeting code डालकर मीटिंग ज्वाइन कर सकते हो। दोस्तो आप ये सभी features Andriod phone में भी देख पाएंगे और आप Google Meet App के जरिए एक साथ 250 लोगो के साथ वीडियो कॉल  कर सकते हो।

•Andriod Phone में Google Meet App का इस्तेमाल कैसे करे-(How To Use Google Meet On Phone In Hindi)

नीचे दिए गए instruction को फॉलो करके हम अपने Andriod phones में Google Meet App का इसतेमाल कर सकते है।

i) सबसे पहले हमें Google play store से Google Meet App को इंस्टॉल करना होगा।

ii) Install करने के बाद जब हम इसे ओपन करेंगे तब ये हम से microphone और camera और कुछ permission मागेंग जिसे हमें allow करना होगा।

iii) इसमें log in करने के लिए Gmail account की ज़रूरत होगी। Gmail account के द्वारा हम इसमें लॉगिन करेंगे।

iv) log in करने के बाद इसमें एक नई स्क्रीन आयेगी जिसमे हमें दो options मिलेंगे Start meeting और enter a meeting code.

v) अगर हम मीटिंग स्टार्ट करना चाहते है तो start meeting के option पर click करके मीटिंग स्टार्ट कर सकते है और दूसरे लोगो को इसका code send करके ज्वाइन करा सकते है।

vi) अगर आप किसी मीटिंग में enter होना चाहते है तो Enter a meeting code में अपना invitation code डालकर आप मीटिंग ज्वाइन कर सकते है।

GOOGLE MEET App के फायदे

Google Meet App का सबसे अच्छा फायदा ये है कि ये एक Secure video conferencing application है। और ये बिल्कुल फ्री application है।

दोस्तो आप लोग जानते ही होंगे Zoom app video conferencing call के लिए इस्तेमाल की जारी थी पर Zoom app ने 5 लाख से ज़्यादा यूजर्स का डाटा चोरी कर लिया है। इसी कारण सब लोग Secure video meeting app इस्तेमाल करना चाहते है।

Google ने Google Meet app launch किया है जो कि एक Secure और Free  Video Calling App है। ओर इस application की एक खास बात ये है कि हम एक बार में 250 लोगो के साथ वीडियो कॉल कर सकते है। जबकि Zoom app पर 100 सेे अधिक लोगो से जुड़ने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।

अंत में -

दोस्तों हमें उम्मीद है आप सभी ने हमारी पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा। हमने आपको इस पोस्ट में Google Meet aap kya hai iska use kaise kare के बारे में बताया है, 

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने friend को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Google meet aap kya hai,or इसका इस्तेमाल कैसे करे इसको जरूर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट , Google meet aap kya hai,or इसका इस्तेमाल कैसे करे में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

No comments:

Powered by Blogger.