हेल्लो दोस्तो आज में आपको बताऊंगा कि Google Drive क्या है? और हम गूगल ड्राइव को कैसे इस्तेमाल करे।
इसके नाम से ही जाहिर हो रहा है कि ये Google का ही एक प्रोडक्ट है। Google Drive का इस्तेमाल online storage के लिए किया जाता है। Google Drive Kya Hai ? Google drive को 8 साल पहले 2012 में शुरू किया गया था। के अनुसार Google Drive के शुरू होने के 2 साल बाद 2014 में इसके एक्टिव यूजर्स की संख्या 24 million से ज़्यादा थी।
ओर अब एक्टिव यूजर्स की संख्या billions में हो गई है। बहुत सारे लोग आज भी Google drive के बारे में ठीक से नहीं जानते, हालाकि सभी Android phones me Google Drive app मौजूद होती है।
Google Drive Kya Hai ?
Google Drive Google company के द्वारा बनाया गया एक (गूगल ड्राइव स्टोरेज) online storage service है। जैसे हमारे पास ऑफलाइन स्टोरेज के लिए SDcard, Pen Drive या harddisk होता हैं। उसी तरह ऑनलाइन storage के लिए हम Google Drive का यूज करते है।
यह बिल्कुल फ्री सर्विस है। Google Drive में आप किसी भी प्रकार के files , photos , videos आदि को online save कर सकते है। और हम कभी भी अपने save किए हुए file,photos और videos को Google Drive से Download कर सकते है।
आप लोगो के पास ये सवाल ज़रूर होगा कि जिस प्रकार SD card खराब हो जाता है उसी प्रकार Google Drive भी कभी खराब हो जाए। तो में आपको बता दू कि Google Drive कभी खराब नहीं होता और इसमें saved हमारी file, folder, photos videos हमेशा save रहती है।
और हम इन्हें कभी भी कहीं भी Download कर (गूगल ड्राइव बैकअप) सकते है। और जिस प्रकार हमें एक लिमिट मिलती SD card में storage की जैसे 4GB, 8GB 16 GB ऐसा Google Drive में नहीं है। Google Drive हमें एक Gmail account पर 15 GB free storgae देता है। ओर हम चाहे तो कुछ रुपए देकर इसकी storage बड़ा सकते है।
Google Drive का उपयोग करने के लिए हमें Gmail account की आवश्यकता होती है अगर आपके पास Gmail account नही है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़िए इसमें सबसे आसान तरीके से बताया गया है कि आप Gmail account कैसे बना सकते है। अब हम समझेंगे की कैसे Google drive को यूज करते है।
Google Drive Kya hai? अब आप जान गए होंगे ! अब kaise use kare?
अब में आपको बताऊंगा कि हम Google Drive का यूज कैसे कर सकते है। Google drive को यूज करना बेहद आसान है। आप दूसरे मोबाइल ऐप और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की तरह Google Drive का यूज कर सकते है।
(i) Google Drive को ओपन kare-
सबसे पहले गूगल ड्राइव को ओपन करना है और
Google Drive में sign in करने के लिए आपको अपना Gmail id डालनी होगी। इसके लिए आपको https://www.google.com/drive/ इस URL को ओपन करना होगा या फिर आप गूगल में जाकर गूगल ड्राइव search कर सकते है।
जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है आपको फिर go to google drive पर क्लिक करना होगा फिर आपको अपना Gmail id और password डालकर लॉगिन करना है।
(ii) अब आप My Drive पर क्लिक kare-
Gmail id डालने के बाद यह ओपन हो जाएगा और आपको एक साधारण सा home Page दिखेगा।अगर आप इसमें कुछ भी save करना चाहते हो तो तो नीचे दिए गए plus के निशान पर click करना होगा इस पर click करते ही आपको upload का option दिखाई देगा।
इस upload पर click करते ही आप अपने फोन की गैलरी में पहुंच जाएंगे। यहां से आप एक एक करके या एक साथ बहुत सारे photos और videos ko google drive पर upload कर सकते है।
इसके अलावा आप contact numbers, documents, audio files को भी Google Drive पर save कर सकते है।
• मोबाइल में गूगल ड्राइव कैसे यूज करे -
अब में आपको बताऊंगा कि हम Google Drive का यूज मोबाइल में किस तरह कर सकते है।
मोबाइल में गूगल ड्राइव को यूज करने का same तरीका है। मोबाइल में google drive use करने के लिए हमें Google Drive App install करना होगा। Andriord मोबाइल में google drive app पहले से ही इंस्टॉल आता है।
सबसे पहले आप Google Drive app ko apne Andriod Phone में ओपन करेंगे और फिर अपलोड पर click करके अपनी फाइल अपलोड कर सकते है।
इस तरह आप अपने गूगल ड्राइव पर photos files videos document save कर सकते है और अपनी saved files को कभी भी Google drive से डाउनलोड कर सकते है।
गूगल ड्राइव हमें 15 GB तक फ्री स्टोरेज देता है। हम इसकी stroge बढ़ाना चाहते है तो हमें गूगल को कुछ रुपए देकर गूगल को स्टोरेज बढ़ा सकते है।
Google Drive के फायदे ?
जैसा कि आप जानते है गूगल ड्राइव Google ke द्वारा लॉच की गई एक बहुत ही safe and Secure service है।
गूगल ड्राइव में हम बिना डरे अपनी photos videos file document इत्यादि save कर सकते है।
इसमें हमें 15 GB तक फ्री स्टोरेज भी मिलता है।
ओर ऑफलाइन स्टोरेज की तरह इसके खराब हो जाने या खो जाने का भी डर नहीं है। इसको यूज करने के लिए हमें बस Gmail Id की ज़रूरत होती है। ये Google के द्वारा दी गई बहुत ही उपयोगी service हैं।
यह भी पड़े :-
- Google Meet App Kya Hai ? Ise Kaise Use Kare
- कंप्यूटर और मोबाइल में PDF कैसे बनाये आसान तरीका
- Gmail account क्या है ?और कैसे बनाये2020
- Whatsapp Business Account Kaise Banaye 2020
अंत में -
दोस्तों हमें उम्मीद है आप सभी ने हमारी पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा। हमने आपको इस पोस्ट में Google Drive Kya Hai ? के बारे में बताया है,
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने friend को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Google Drive kya hai,or इसका इस्तेमाल कैसे करे इसको जरूर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।
हमारी पोस्ट , Google Drive kya hai,or इसका इस्तेमाल कैसे करेमें आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
No comments: