नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताऊगा की आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल में किसी भी नंबर को ब्लॉक कैसे कर सकते है और गलती से ब्लॉक हुए जरूरी नंबर को अनब्लॉक कैसे कर सकते है। तो आज का हमारा टाइटल है एंड्राइड मोबाइल में नंबर ब्लॉक तथा block number unblock kaise kare
दोस्तों ये तो हम सभी जानते ही है की आज कल सभी बहुत मॉडर्न है इसलिए हम सभी के पास एंड्राइड फ़ोन होने बहुत ही मामूली सी बात है, लेकिन दोस्तों कई बार हमारे साथ ऐसा होता है।
की हमारे फ़ोन पर कुछ ऐसे नंबर्स से कॉल आता है जो हमारी जानकारी का नहीं होता है और जब हम उन्हें यह बता देते है की उन्होंने गलत नंबर पर कॉल किया है
तो वह कॉल नहीं करते है लेकिन उनमे से कुछ लोग ऐसे भी होते है जो हमे बिना वजह ही परेशान करने के लिए बार बार कॉल करते है जबकि वह यह जानते होते है की वो किसी रैंडम नंबर पर कॉल क्र रहे है।
तो क्या आप जानते है की इसका सबसे अच्छा और आसान तरीका यह है की आप उन नंबर को ब्लॉक कर दे जिससे आपके पास कभी भी उन नंबर्स से कॉल नहीं आएगा लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे की ब्लॉक कैसे करते है क्युकी अब सबके पास तो एंड्राइड फ़ोन ही होते है जिन्हे हम उतना अच्छे से चलाना नहीं जानते।
चलिए आपकी इस समस्या का हल हम कर देते है अपनी इस पोस्ट की मदद से तो आगे बढ़ते है और जानते है की एंड्राइड फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे।
Android Phone में Number कैसे Block करे।
आपका यह जानना जरूरी है की कुछ एंड्राइड फ़ोन में ब्लॉकिंग का ऑप्शन होता है जिनमे हम बहुत ही आसानी से किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते है लेकिन कुछ फ़ोन में ब्लॉकिंग का ऑप्शन नहीं होता है जिनमे हमे कुछ एप्प्स की मदद से नंबर को ब्लॉक करना होता है।
एप्प के बिना नंबर को कैसे ब्लॉक करे
यह बहुत ही आसान है आपको इसमें ज़ादा कुछ नहीं करना होगा इसके लिए बस दो स्टेप आपको फॉलो करने होंगे जो कुछ निम्न प्रकार है।
- आप जिस भी नंबर को ब्लॉक करना चहते है उस नंबर पर Long Press करे
- आपके सामने दो ऑप्शन होंगे पहला Add To Blacklist और दूसरा Cancel जिनमे से आपको Add To Blacklist पर Click करना होगा।
इन दो स्टेप को फॉलो करके आप किसी भी अनजान नंबर को ब्लॉक कर सकते है।
एप्प से नंबर को ब्लॉक कैसे करे
2. अब आपको एप्प की परमिशन को Allow करना होगा। पेर्मिशन्स को Allow करते ही यह एप्प आपके फ़ोन की सारीं Call History और Contact Scan कर लेगा।
3. अब आपको नंबर को ब्लॉक करने के लिए एप्प की ब्लैकलिस्ट में जाना होगा जिसके लिए आप एप्प के नीचे दिए ब्लॉक शाइन पर क्लिक करके ब्लैकलिस्ट में जा सकते है।
- Enter A Number :- आप इस ऑप्शन में किसी भी नंबर को एंटर करके उसे ब्लॉक् कर सकते है।
- Recent Call Or Text :- इस ऑप्शन में आप अपनी Recent Call में से किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते है।
- Choose From Contact :-इस ऑप्शन से आप अपने Contact से कोई भी नंबर ब्लॉक कर सकते है।
- Numbers That Begin With :-इस ऑप्शन से आप Company की Call को ब्लॉक कर सकते है क्युकी ज्यादातर कंपनी के सरे नंबर एक जैसी ही डिजिट से सुरु होते है।
Android Phone में Number कैसे Unblock करे
अंत में -
दोस्तों हमें उम्मीद है आप सभी ने हमारी पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा। हमने आपको इस पोस्ट में Android Mobile Mai Number Block Or Unblock Kaise Kre के बारे में बताया है,
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने friend को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट block number unblock kaise kare इसको जरूर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।
हमारी पोस्ट block number unblock kaise kare में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
Post a comment