off page seo kaise kare In Hindi 2021 tips ?

हेल्लो दोस्तो  क्या  आप जानते की  off  page SEO क्या और हम इसे कैसे करते है ? आज मै आपको बताऊंगा Off Page Seo क्या होता है और हम इसे कैसे कर सकते है ? Off Page SEO के बारे में जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Off Page SEO वह तकनीक है जिसके द्वारा हमारे ब्लॉग और वेबसाइट की पोस्ट goggle में रैंक कराने के लिए   Search engine के लिए  optimise किया जाता है। ब्लॉग और वेसाइट की पोस्ट को Google में रैंक कराने के लिए Off Page SEO बहुत आवयशक है।


इसकी मदद से हम  हमारे ब्लॉग की पोस्ट को टॉप सर्चेस में लाने के लिए कर सकते है।

Search engine optimization (SEO) दो प्रकार का होता है OFF  PAGE SEO और ON PAGE SEO. Search engine में Rank करने के लिए हमें दोनों प्रकार के SEO techniques की आवश्यकता होती हैं।

अब सवाल ये उठता है कि ये दोनों techniques क्या है और हम इनको कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज के इस article में मै आपको OFF PAGE SEO के बारे में बताऊंगा।

On page Seo के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस article को ज़रूर पढ़े।

OFF PAGE SEO क्या Hai ?

Off Page SEO वह तकनीक है जिसमे focus करते हैं Domain की Authority बढ़ाने के लिए। और Domain की Authority को बढाने के लिए दूसरे website से link के लिए निर्भर करते है।

Off Page SEO का सबसे बड़ा factor होता हैं number और backlink ki quality जो की हमारी वेबसाइट को point करती हैं। 

आसान भाषा में, अपनी website को promote करने के लिए हम जिन तकनीक का इस्तेमाल करते है उसे OFF PAGE SEO कहते है।

आइये अब हम जानते है कि हम अपनी website के लिए बढ़िया backlink कैसे बना सकते है- 

• अपने content  को  ज़्यादा से ज़्यादा Social media पर  share करे जिससे ultimately ये link generate karega.

• Content बहुत अच्छे से लिखे जिससे दूसरे लोग आपके content से link करना चाहे।

• आप अच्छे INFOGRAPHIC बना सकते है क्युकी इसमें backlink मिलने के chances ज़्यादा होते है।

• ऐसी साइट्स से GUEST BLOGGING करे जो आपकी साइट्स से संबंधित हो। ये guest post आपके साइट को link back करेगी।

• अपनी ही industery के कुछ influencers तक outreach करे e-mail के द्वारा (जिसमे आप उनसे content को शेयर करने या अपने blog के review के बारे में पूछ सकते है) या आप चाहे तो अपनी पोस्ट में उनका जिक्र कर सकते है जिससे कि वो आपसे लिंक ज़रूर करे।

Off Page SEO के फायदे -

आइए अब हम जानते है Off Page SEO के फायदे 

Higher ranking के लिए हमारी वेबसाइट का Domain authority (DA) और Page Authority (PA) अधिक होना ज़रूरी है। Search engine Top position पर अपने ब्लॉग को लाने के लिए यह बहुत जरूरी है।

ज़्यादा अधिक traffic ,high PR Backlink और social media promotion से website Page rank बढ़ती है और Domain authority भी बढ़ती है जिससे हमारी साइट search engine पर बेहतर प्रदर्शन करती हैं।

बेहतर off Page SEO कैसे कर सकते है आइए जानते है

OFF Page SEO कैसे करे - 

अब में आपको बताऊंगा कि हम OFF PAGE SEO कैसे कर सकते hai। अगर आप अपने blog पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहते है तो OFF PAGE SEO के बारे में जानना बहुत जरूरी है। आइए जानते है OFF PAGE SEO के बारे में

• Social Networking Site:-

इन दिनों Social Networking site बहुत उपयोगी और बड़ी चीज है। इन्हें कभी कभी Online Reputation Management भी कहा जाता है।

Social networking site से जुड़ना पहला स्टेप है जिसके द्वारा हम Advertise करना, मार्केटिंग करना ओर अपनी ऑनलाइन reputation की growth करने के लिए शुरूआत करते है अपने niche में।

इसके लिए हमें सबसे पहले popular social networking site जैसे- Twitter, Facebook, Linkedin,Quora आदि में sign in करना होगा। ओर उसमे अपनी एक profile create करनी होगी।

ये आपको आपकी online network को बढ़ाने में मदद करेगा।इसमें आप अपने ब्लॉग कि promotion कर सकते है।

• Backlink 

Off Page SEO में सबसे ज़्यादा ध्यान Quality Backlink पर दिया जाता है। क्युकी जब हमारी साइट पर traffic high authority वाली site से आता है तो हमारी साइट कि domain authority increase होती हैं।

ओर इससे Google का हमारी site पर ट्रस्ट बढ़ता है। Backlink में भी दो प्रकार की quality होती है। Do follow backlink ओर No Follow backlink.

Do follow backlink हमारी वेबसाइट के लिए बहुत ज़्यादा उपयोगी होता हैं।

• Photo Share करे

आप अपनी website की images को share कर सकते हैं। कुछ ऐसी वेबसाइट है जिनका प्रयोग आप फोटो शेयर कर सकते है जैसे Flicker, Piacasa आदि। जब कोई ब्लॉगर या person हमारी इमेज का प्रयोग करता है तो हमें backlink मिलता है।

ये backlink Do Follow Backlink होता हैं जो कि हमरी website के लिए अच्छा होता हैं।

• Question Answer site Join करें-

ये एक बहुत अच्छा तरीका है। इससे हम अपनी साइट पर traffic increase कर सकते है।

आप अपनी niche से  related questions answer website को ज्वाइन कर सकते है। आप अपनी नीचे से related questions के answers देकर अपने जवाब में अपनी साइट का लिंक एड करे। इस तरह से आपको ट्रैफिक ओर backlink दोनों  मिल सकते है ओर इससे आपकी साइट की ब्रांडिंग भी हो जती है।

• Guest Post करें-

Guest Post करना ट्रैफिक increase करने ओर backlink लेने का बहुत ही बढ़िया तरीका है। आप high domain authority वाली वेबसाइट के लिए guest post लिख सकते हैं जिसके बदले में आपको backlink मिल सकता है जो हमारी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा होता है

• Social Bookmarking Sites का इस्तेमाल kare-

Social Bookmarking Sites के जरिए आप अपनी sites को बहुत अच्छे से promote कर सकते है। इन site से काफी हद तक ट्रैफिक अपनी sites पर ला सकते है।

आपको अपनी पोस्ट को इन साइट्स पर पोस्ट करना होगा ओर लोगो के सवालों के जवाब देने होंगे।

जैसे हम Quora पर अपनी content को पोस्ट करता हूं ओर लोगो के सवालों का जवाब देता हूं।ओर जवाब में अपनी साइट का लिंक एड करता हूं जिससे ट्रैफिक मेरी साइट पर आता है  

• Search engine Submission-

Post को publish करने के बाद सबसे पहला काम हमें यही करना होता है कि उसे search engine में submitted करे, ऐसे करने से हमारी पोस्ट जल्दी index होती हैं। कुछ search engine हैं- Google Search Console,Yahoo,Bing Webmaster tool आदि।

• BlogDirectory Submission-

अपनी साइट पर ज़्यादा ट्रैफिक लाने के लिए ओर है High quality backlink के लिए हम Blog directory submission का उपयोग कर सकते है 

हमें अपनी niche से related site ओर high domain authority  वाली directory का चयन करना चाहिए। इस तरह से success मिलने में टाइम ज़रूर लगता है पर जब रिजल्ट सामने आता है तो वह बहुत अच्छा होता है।

ये कुछ महत्वूर्ण तरीके है जिससे आप Off Page SEO कर सकते है।

यहे भी पड़े :

अंत में - 

दोस्तों हमें उम्मीद है आप सभी ने हमारी पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा। हमने आपको इस पोस्ट में Off Page SEO kya hai or Use kaise kar सकते हैं।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने friend को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह post Off Page SEO kya hai or ise kaise kar सकते हैं।

इसको जरूर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट Off Page SEO  kya hai or ise kaise kar सकते हैं।, आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप comment करके हमसे पूछ सकते है। 

हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।ओर आप अपने review भी हमें ज़रूर बताए जिससे हम आपके लिए अच्छी ओर महत्वपूर्ण जानकारी ला सके।

फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

1 comment:

Powered by Blogger.