हेलो दोस्तों आज में आपको बताउगा की आप Gmail Ka Password कैसे Change करे अगर आप भी किसी कारण अपनी Gmail का Password बदलना चाहते है
तो आर्टिकल आपके लाभदायक साबित होगा। अगर हम बात Gmail की करे तो मैं आपको बता दू की यह देश भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली Email ID है।
इसे 2004 में लांच किया गया था हलाकि शुरू में तो सिर्फ इसे गूगल के अधिकारीयो ने इस्तेमाल किया परन्तु समय के साथ इसे सभी आम लोगो के लिए भी लांच कर दिया गया। यह इतना पॉपुलर है की इसे Yahoo mail और Outlook कंपनी भी मात न सकी।
आज कल इंटरनेट पर कई जगह हम अपनी जीमेल डालते है जिसकी वजह से हमारी जीमेल उतनी सेफ नहीं रहती है तो में आपको बता दू हैकर्स से बचने का एक आसान तरीका यह भी है की समय समय पर अपनी जीमेल का पासवर्ड चेंज करते रहे। ऐसा करने से एक तो आप सेफ रहेंगे और दूसरा आपको आपका Password भी हमेशा यद् रहेगा।
अगर देखा जाये तो यह सभी के साथ होता है की हम लोग जल्दी-जल्दी में अपना अकाउंट लोग आउट करना भूल जाते है तो अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप अपनी जीमेल का पासवर्ड चेंज करके अपना पर्सनल डाटा लीक होने से बचा सकते है।
यह तो आप भी जानते है की हमारे गूगल अकाउंट में बहुत कुछ जरूरी जानकारी होती है जो अगर गलती से किसी हैकर के हाथ लग जाये तो हमारे लिए सम्म्स्या खड़ी हो सकती है लेकिन अगर आप बचना चहते है तो आपको अपनी जीमेल का पासवर्ड समय समय पर चेंज करना होगा।
जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे
- Gmail account क्या है ?और कैसे बनाये2020
- Whatsapp Business Account Kaise Banaye 2020
- Paytm Se Paise Kese Kmaye 2020-5 Tarike
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने friend को भी दे , तथा सोशल मीडिया पर भी यह post Gmail ka Passward Kese Change Kre शेयर ।
इसको जरूर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।
हमारी पोस्ट में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप comment करके हमसे पूछ सकते है।
हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।ओर आप अपने review भी हमें ज़रूर बताए जिससे हम आपके लिए अच्छी ओर महत्वपूर्ण जानकारी ला सके।
फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
Post a comment