नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मै आपको बताउगा की bina number ke sms kaise bheje SMS भेजना वैसे तो बहुत आसान है।
ये हम सभी जानते है क्युकी Whatsapp , Facebook , Instagram आदि जैसे Apps से Massenging करना बहुत ही आसान बना दिया है लेकिन किसी और के नंबर से किसी को भी SMS भेजना वो भी ऑनलाइन शायद आप इस बारे में नहीं जानते होंगे।
पुराने समय में SMS भेजने के लिए हम डायरेक्ट एक ऐप्प पर क्लिक करते थे और SMS किसी और के पास चला जाता था लेकिन इसमें Rs. 1 से 1.5 खर्च होता था लेकिन अब इस स्मार्टफोन और सस्ते इंटरनेट ने यही काम अब हम फ्री में कर सकते है। इंटरनेट की मदद से हम फ्री में किसी को भी SMS भेज सकते है।
जब हम Normally किसी को भी SMS Send करते है तब उस व्यक्ति को हमारा नंबर दिखाई देता है और वो जान जाता है की उसे किसने SMS किया है। लेकिन अगर आप चहते है की आप किसी को भी SMS करे और उसे पता भी नहीं चले की आपने SMS किया है तो आप भी इंटरनेट से फ्री में SMS भेज सकते है इसके लिए आप हमारी पोस्ट में दी गयी जानकारी का इस्तेमाल करे।
Unknown Number se message kaise bheje ?
bina number ke sms kaise bheje ?
- सबसे पहले आप गूगल के सर्च बार पर A Free SMS लिख कर सर्च करे
- अब एक वेबसाइट को Open करे जिसमे इंडिया शामिल हो
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको कुछ Options दिखेंगे Mobile Number , Message , Verification Code , Send
- अब जिसे भी आप SMS भेजना चाहते है उसका Mobile Number Enter करे
- अब अपना SMS और Verification Code Enter करे और Send पर Click कर दे
- कुछ ही समय में आपका SMS Successfully Send हो जायेगा
bina number ke sms kaise bheje ?
अंत में -
दोस्तों हमें उम्मीद है आप सभी ने हमारी पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा। हमने आपको इस पोस्ट में Unknown Number se message kaise bheje की जानकारी आप अपने friend को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह post share kr सकते हैं।
इसको जरूर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।
हमारी पोस्ट bina number ke sms kaise bheje me आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप comment करके हमसे पूछ सकते है।
हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।ओर आप अपने review भी हमें ज़रूर बताए जिससे हम आपके लिए अच्छी ओर महत्वपूर्ण जानकारी ला सके।
फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
No comments: