हेलो दोस्तों आज का हमारा शीर्षक whatsapp video call online है। आज कल सभी स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते है और स्मार्ट फ़ोन में हर एक व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल होने वाला एप्प व्हाट्सप्प है।
हम सभी व्हाट्सप्प का उपयोग सालो से करते आ रहे है। वर्तमान में व्हाट्सप्प से हम एक समय में सिर्फ एक ही व्यक्ति को वौइस् कॉल या वीडियो कॉल कर सकते थे।

whatsapp video call online ?
दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना व्हाट्सप्प अपडेट नहीं किया है तो पहले आप अपने व्हाट्सप्प को अपडेट करले, इसके लिए आप कुछ नीचे बताये कुछ स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप १. अपने फ़ोन में प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर को खोले।
स्टेप २. अब सर्च बार पर व्हाट्सप्प लिख कर सर्च करे।
स्टेप ३. आपके सामने व्हाट्सअप खुल जायेगा उसमे आप अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
कुछ ही समय में आपका व्हाट्सअप अपडेट हो जायेगा। यद् रहे की आप जब यह काम करे तब आपके फ़ोन का डाटा खुला हो।
कांफ्रेंस कॉल करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है।
स्टेप १. व्हाट्सप्प ओपन करे।
स्टेप २. अपने किसी कांटेक्ट पर क्लिक करे जिसे आप कॉल करना चाहते है।
स्टेप ३. ऊपर राइट साइड में आपको वौइस् कॉल और वीडियो कॉल का ऑप्शन दिखेगा, अगर आप वौइस् कॉल करना चाहते है तो वौइस् कॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और अगर आप विडिओ कॉल करना चाहते है तो वीडियो कॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप ४. अब कॉल कनेक्ट होने तक का इंतजार करे।
स्टेप ५. कॉल कनेक्ट होने के बाद आपको स्क्रीन पर ऊपर राइट साइड में + आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप ६. आपके सामने आपकी कांटेक्ट लिस्ट खुल जाएगी।
स्टेप ७. आप जिस जिस व्यक्ति से कॉल करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
स्टेप ८. अब ऐड पर क्लिक करे।
इस तरह आपकी कांफ्रेंस कॉल हो जाएगी। तो आपने देखा की यह कितना आसान है। आपको वौइस् कॉल और विडिओ कॉल दोनों के ही लिए एक जैसे स्टेप्स को फॉलो करना है।
यहे भी जाने :
- Banned Whatsapp Number ko unbanned Kaise Kare 2021 ?
- Whatsapp Business Account Kaise Banaye 2021 tips
- Whatsapp Status video कैसे Download करे आसान तारीका 2021
में आसा करता हु की whatsapp video call online ये आपके अछि तरह समज आ गया होगा।
अगर आपको कोई सबल पूछना है तो अप्प निचे coment box में पूछ सकते है हमारी टीम आपकी मदद जरूर करे धन्यबाद।
M30 Classic Stainless Steel Plated Titanium Metal Supply
ReplyDeleteManufacturer: 온라인 카지노 사이트 THBK; SKU: THBK-80000; Material: Stainless 온라인 카지노 먹튀 Steel; Rotation: 플러스 카지노 사이트 6.2 inches; Width: 더킹 카지노 1.9 inches. Quantity: 7.6 ounces; Titanium Metal Supply Dimensions: 5.5 x 2.9 inches; Manufacturer: THBK-80000 $95.00 · In stock