Banned Whatsapp Number ko unbanned Kaise Kare 2021 ?

हेलो दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है की, Banned Whatsapp Number को Unbanned कैसे करे? अगर आप भी यही जानना चाहते है तो आप एकदम सही जगह पर आए है।

Banned Whatsapp Number ko unbanned Kaise Kare

दोस्तो आप सभी को वॉट्सएप के बारे तो पता ही होगा। क्युकी इस दुनिया में कोई ऐसा आदमी नही होगा जिसे वॉट्सएप के बारे में पता नहीं होगा और वह इस्तेमाल नहीं करता होगा। 

वॉट्सएप की टीम अपने ऐप को हर तरह से बेहतर बनाने के लिए अपने ऐप में Updates मतलब की सुधारना करती रहती है।

इसकी वजह से ही लोग इसे सबसे ज्यादा पसंद करते है। इसके Play Store पर 5 Billion से भी ज्यादा Downloads है। 

पर दोस्तो आप सभी को पता है की, जो चीज Online होती है वो कितनी भी High Secure क्यों ना हो वह कभी न कबी Hack होती ही है।

इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग है जो Whatsapp का इस्तेमाल गलत Activities करने के लिए इस्तेमाल करते है। Whatsapp एकदम High Secure होने के कारण इनके Accounts को तुरंत Banned कर देता है।

Banned होने के बाद आप कभी भी उस Number से वॉट्सएप का अकाउंट Reopen नहीं कर सकते है।

पर अगर आपका Account गलती से Banned हुआ है तो आप Whatsapp से अपील करके उसे Reopen कर सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम उसी के बारे में बताने वाले है।

Whatsapp क्या है? :

Whatsapp एक Messaging ऐप है। इससे आप किसी को Message, Video Call कर सकते है। साथ ही Photos और Videos भी सेंड कर सकते है। यह दुनिया सबसे Popular ऐप है, क्युकी इसमें आपको Mesaaging करते वक्त एकदम High Security दी जाती है। 

इसमें आपको End to End Encryption मिल जाता है इसकी वजह आप जो भी Message करते है वो Fully Secure होता है। Whatsapp को ऐप Play Store या फिर Whatsapp की Official Website से भी Download कर सकते है। 

जैसे की, हमने आपको ऊपर बताया है की, इसके Play Store पर 5 बिलियन से भी Downloads है, इसमें से 300 Million से भी ज्यादा Users हमारे भारतीय है।

हमने आपको नीचे Whatsapp को डाउनलोड करने की लिंक दी है। जिसपर क्लिक करके आप Direct अपने Play Store पहुंचकर Whatsapp को Download कर सकते है।

Whatsapp Download Link : Click Here

Banned Whatsapp Number को Unbanned कैसे करे ? 

Whatsapp हर बार अपने Features को Upgrade कर रहा है। साथ ही उसके Users को एक User Friendly Messager देने की वो पूरी कोशिश कर रहा है। 

Whatsapp Users की Security को देखते हुए, जो वॉट्सएप का गलत इस्तेमाल करते है, उनका अकाउंट व्हाट्सएप Banned कर रहा है। इसमें कभी कबर ऐसा भी हो रहा है की, जिन users ने कोई गलत Activities नहीं की है उनका भी अकाउंट Banned हो रहा है। 

अगर आपका भी अकाउंट बिना कोई गलत काम किए बिना Banned हुआ है तो डरिए मत। हम आपको नीचे एकदम सरल तरीका बतानेवाले जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने Banned हुए Whatsapp Account को Reopen कर सकते है। 

अगर आपका अकाउंट Banned हो जाता है तो Whatsapp की तरफ से आपको ऐसा Message Show होता है। Message : जिसमे लिखा होता है की, आपका व्हाट्सएप अकाउंट Banned हो गया है। उसे Activate करने के लिए आप हमारी Support Team से Contact करिए।

अगर आपको भी ऐसा मेसेज दिखाई दे रहा है तो एक्वाउट को Unbanned करने के लिए आप नीचे दी गई Steps को फॉलो करिए।

Step #01 : सबसे पहले तो आपको जो मैसेज दिखाई दे रहा है, उसका Screenshot ले लीजिए। ताकि जो Whatsapp Team है उसे पता चले की आपको किस तरह की Problem हो रही है।

Step #02 : Screenshot लेने के बाद आपको मेसेज के नीचे जो Support का बटन दिखाई देगा, उसपर आपको क्लिक करना है।

Step #03 : Support पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स आयेगा। उसमे आपको जो Problem हो रही है, उसे मेसेज के तौर पर लिखना है। जैसे किस Sir मेरा व्हाट्सएप Account Banned हो गया है। 

इसे आप Unbanned करिए। ऐसा कुछ लिखने के बाद आपको लास्ट में आपका जो Whatsapp Number है उसे आपको डालना है।

Step #04 : यह सब लिखने के बाद आपने जो Screenshot लिया था उसे Attached करना है। Screenshot लेने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।

Step #05 : Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Search FAQs दिखने लगेंगे। उसके सबसे नीचे आपको This does not answer my question का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर आपको क्लिक करना है।

Step #06 : Click करने के बाद आपके सामने Mail का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर आपको क्लिक करना है। क्लिक करते ही आप डायरेक्ट अपने Mail में पहुंच जाएंगे। वहां पर जैसे आपने मेसेज Type किया था, ठीक वैसा ही मेसेज आपको यहां पर दिखाई देगा। 

इसलिए इसके आपको कोई भी Changes करने की जरूरत नहीं है। यह Mail भेजने के लिए आपको सिर्फ Send पर क्लिक करना है।

Step #07 : आपने जो Mail भेजा है वह Whatsapp Team तक पहुंच जाएगा। जब Whatsapp Team आपके Mail को देखेगी और अगर आपका Account गलती से Banned हो गया होगा तो आपका अकाउंट 72 घंटो के अंदर Unbanned हो जाएगा। 

अगर आपका अकाउंट Permanantly Banned हो गया होगा तो Whatsapp Team की तरह से आपको Mail आयेगा, जिसमे आपको सभी जानकारी दी होगी।

यहे भी जाने :

Whatsapp Account Banned होने के कारण क्या है ? 

Whatsapp Account Banned होने के कुछ Reasons है, जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

● Third Party Apps जैसे की, जीबी व्हाट्सएप, व्हाट्सएप प्लस जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करना।

● अगर आप एक ही मेसेज बहुत सारे लोगो को भेजते है तो उसकी वजह से भी आपका अकाउंट Banned हो सकता है।

● Pornographic Photos, Videos और मेसेज शेयर करने से भी आपका अकाउंट banned हो सकता है।

● अगर आप किसी ऐसे लोगो को मेसेज कर रहे, जिनके Phone में आपका नंबर Save नहीं है तो इस कारण की वजह से भी आपका अकाउंट Banned हो सकता है।

● कुछ लोग होते है जो Whatsapp को हैक करने की सोचते है। इस कारण से भी उनका अकाउंट Banned हो जाता है।

Conclusion

दोस्तो आपको Banned Whatsapp Number ko unbanned Kaise Kare यह आर्टिकल कैसा लगा हमे Comment में जरूर बताइए। साथ ही अगर इस आर्टिकल से आपकी Problem Solve हुई हो तो इसे अपने दोस्तो और फैमिली के साथ Social Media पर जरूर Share करिए।

अगर आपका Whatsapp Account किसी और कारण की वजह से Banned हुआ है और उसका Solution आपको मिल नही रहा है तो आप हमें Comment Section में बता सकते है। हम आपकी Problem को Solve करने के लिए हमारी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। 

इस तरह के आर्टिकल आपको पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते है साथ ही अगर आपको किसी टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए तो वह भी आप हमे बता सकते है हम उसके ऊपर भी एक आर्टिकल लिखकर वेबसाइट पर डाल देंगे।

No comments:

Powered by Blogger.