हेलो दोस्तो तो आज हम फिर से आपके लिए एक नया और फ्रेश आर्टिकल लेकर आए है। इस लेख में हम आपको gym franchise india के बारे में जानकारी देंगे जैसे की आप जानते है सेहत और फिटनेस लोगो के लिए कितनी महत्वपूर्ण है लोग अपनी सेहत को ज्यादा महत्व देते है।
Gym Franchise India के फायदे
आज की युवा पीढ़ी जिम और फिटनेस के मामले में ज्यादा उत्साहित है और यह हमारे देश के लिए अच्छी बात है। इसके चलते आप इस बात को समझ गए होंगे की जिम फ्रेंचाइजी आपके लिए कितनी फायदेमंद हो सकती है।
तो दोस्तो अगर आप gym franchise india Top 10 संबंधित जानकारी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है इस लेख में हम आपको जिम फ्रेंचाइजी की सारी जानकारी देंगे।
जिम और फिटनेस सेंटर का मतलब क्या है ?
जिम और फिटनेस सेंटर का सीधा अर्थ यह बनता है की ऐसी जगह जहां लोग खुद को परिभाषित करते है और अपने शरीर को हेल्दी बनाते है। अगर आसान भाषा में कहा जाए तो जिम और फिटनेस सेंटर एक ऐसे जगह है जहां एक व्यक्ति खुद के शरीर को फिट और तंदुरुस्त बनाता है।
अपने जिम ट्रेनर से उचित सलाह लेकर सभी Exercise करता है उसे ही हम जिम ट्रेनर कहते है। हमे क्या व्यायाम करना है यह हमारे ट्रेनर हमे बताते है।
लेकिन कसरत करने के लिए अच्छी जिम का चयन करना चाहिए क्योंकि आपको किसी भी खराब जिम में नहीं जाना नहीं उपकरण पुराने है या फिर काम नहीं करते है। आपको ऐसे जिम का चयन करना है जहां हर सेवा मौजूद हो।
जिम का अगर कहा जाए तो आपको जिम जाने के लिए कुछ पैसे देने पड़ते है और उसके बदले में आप इस जगह पर कसरत कर सकते है और साथ ही सारे उपकरणों का इस्तेमाल भी कर सकते है।
जिम करने से आपके शरीर को अच्छा रहने ले लिए मार्गदर्शन मिलता है।
यहे भी पढ़े :
- Amazon Delivery Logistics Franchise लागत, लाभ, आवेदन कैसे करें ?
- Burger King Franchise लागत,लाभ, आवेदन कैसे करें ?
- Zomato Franchise Open करके पैसे कैसे कमाए ? जोमैटो में जॉब कैसे करे ?
- KFC Franchise लागत, लाभ, आवेदन कैसे करें ?
Gym Franchise India
पेशेवर प्रशिक्षण को काम पर रखने से लेकर आपको उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण प्राप्त करने तक आपको सभी खर्च करना है। अगर आपको एक जिम खोलना है तो आपको कही सारे चीज का ध्यान रखना होगा और कहीं सारे खर्च उठाने होंगे।
gym opening cost in India?
एक जिम को खोलने के लिए और नवीनीकरण का खर्च
करने के लिए आपको लगभग 5 से 10 लाख रुपये का खर्च करना होगा। जिम की स्थापना के लागत 25 से 30 लाख भी हो सकती है।
आपको जिम चलाने के लिए स्टाफ की जरूरत भी पड़ेगी जिस पर भारी मात्रा में खर्च होगा और रखरखाव की लागत भी वहन करना पड़ेगा जिसकी कीमत लगभग 30,000 से 60,000 रुपये तक होगी।
एक जिम के मालिक को अपने जिम की और उपकरणों की देखभाल करनी होती है और ऐसा करने के लिए समय से उपकरणों की सर्विसिंग होना जरूरी है। इसके चलते 5000 रुपए का खर्च मासिक रूप में उठाना होगा।
पेशेवर जिम प्रशिक्षकों को काम पर रखने के बाद उनका खर्च देना भी जिम के मालिक की जिम्मेदारी है और उसका खर्च 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकता है। अब चलिए जानते है की कौनसी ऐसे 10 जिम है जिसकी फ्रेंचाइजी आप खरीद सकते है।
gym franchise India Top 10 :
Exercise First
सबसे पहले जिम है फिटनेस पहले जिम जिसे यूनाइटेड किंगडम में वर्ष 1993 में स्थापित किया गया था। यह 17 से अधिक देशों में उपस्थित है और इसकी
380 से अधिक फ्रेंचाइजी है। इन फ्रेंचाइजी के चलते इस जिम में 10 लाख से अधिक सदस्य है। मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में इनकी कई सारी जिम है और आगे बढ़ने की योजना भी जारी है।
एसके 27 जिम
एसके 27 जिम एक ऐसी जिम है जो भारत के एक सबसे बड़े सुपरस्टार ने शुरू की है। इस जिम का उद्देश्य। लोगों को नौकरी देना भी है। 2021 में 300 जिम खोलने का लक्ष्य लेकर एसके 27 जिम चल रही है।
Body Building India
जिमका जिम
अगली जिम है जिमका जिम यह एक सबसे सस्ती फ्रेंचाइजी है हो कोई भी निवेश आसानी से खरीद सकता है। यह बच्चो के स्वास्थ्य का ज्यादा खयाल रखा जाता है। इसकी फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए आपके पास 5 लाख से 10 लाख रूपी होंगे तो भी आप इसे खरीद सकते है।
snap fitness gym
अगली जिम है स्नैप फिटनेस जिम यह जिम का मुख्यालय अमेरिका में स्तिथ है और इसके क्लब पूरी दुनिया में फैले हुए है। इस जिम की पूरी दुनिया में अच्छी मौजूदगी है।
sports fit gym
यह जिम दिल्ली शहर मैं स्तिथ है और यह स्पोर्ट्स फिटनेस के साथ क्रिकेट को भी महत्व देता है। इस फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए आपके पास 1.25 करोड़ रुपए की जरूरत होगी।
o2 जिम
इस जिम को सबसे शानदार और खास माना जाता है। O2 जिम को स्थापित करने के लिए आपको पास 50 लाख से 2 करोड़ रुपये तक की जरूरत पड़ेगी।
Gold's Gym
इस जिम का भारत देश में बहुत बड़ा नाम है। इस जिम के कही सारे ब्रांचेस है और आज गोल्ड जिम के 2 मिलियन से अधिक सदस्य हैं और यह भारत की सबसे अच्छी फ्रैंचाइजी में से एक है। इस जिम का अप्लाई करने के लिए आपको कही सारी formalities को पर करना होगा।
the little gym
यह जिम एक अंतरराष्ट्रीय जिम है जिसके दुनिया भर में 300 से अधिक फ्रेंचाइजी है और साथ ही इसका नाम भी बहुत मशहूर है।
Talwalkars Gym
जिम खोलने से लाभ और आवेदन कैसे करे
अगर आपने इन में से कोई भी जिम की फ्रेंचाइजी खरीदी तो आपको बोहोत सारे फायदे हो सकते है साथ ही आपको इससे 50 से 60 लाख साल भर की आमदनी मिल सकती है। इसका आवेदन करने के लिए आप इन जिम की official website पर जा सकते है।
Conclusion
दोस्तो आपको gym franchise india Top 10 आर्टिकल कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताइए।
साथ ही आपको इस आर्टिकर मे बताई गई सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को आप अपने Social Media पर जरूर शेयर करे।
इस आर्टिकल से जुड़ा कोई Question आपको हो तो आप हमे कॉमेंट ने बता सकते है। हम आपके Question का Answer देने की पूरी तरह से कोशिश करेंगे।
No comments: