दोस्तों आज हम आपको बतायेगे रोज पैसे कैसे कमाए हर दिन पैसे कमाना कोई आसान बात नहीं है। हर महीने अपनी पगार के लिए रुकना और उसी से अपने खर्चे उठाना यह काफी सारे लोगो के लिए बहुत कठिन होता है लेकिन क्या आप जानते है ऐसे कई सारे लोग है जो daily basis पर पैसे कमा रहे है।
पैसे को कंट्रोल करना यह सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर आप एक जॉब कर रहे है या फिर आप एक freelancer या फिर businessman है फिर भी आपको financially fit रहना बहुत जरूरी है।
जैसा की हमने आपको बताया कई सारे लोग डेली बेसिस पर पैसे कमाते है। रोज पैसे कमाने के लिए आपको डेली मेहनत करनी होगी। और ऐसे कई सारे तरीके है जिनके बारे में जानकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।तो अगर आप भी जानना चाहते है की रोज पैसे कैसे कमाए जा सकते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए।
रोज पैसे कैसे कमाए बहुत आसानी से 4 तरीके ?
1. Freelancing कर के रोज पैसे कैसे कमाए?
सबसे पहला है freelancing जिससे आप डेली पैसे कमा सकते है। Freelancing का अर्थ है अपने सर्विस प्रोवाइड करके पैसे कमाना यानी की अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो आप उसकी सर्विस देकर पैसे कमा सकते है।
Freelancers को सेल्फ employed भी कहा जाता है। फ्रीलांसिंग में आप किसी भी कंपनी के लिए हर दिन काम नही करते। आपको एक छोटे समय के लिए hire किया जाता है और आपको प्रोजेक्ट कंप्लीट करना होते है
जिसके आपको पैसे मिलते। कई सारे लोग अपनी अपनी specific field में Freelancing करते है जिनके उन्हे डेली बेसिस पैसे मिलते है।
अगर आपको भी किसी specific field में रुचि है तो आप उसमे freelancing कर सकते है जैसे content writing, copywriting, video editing, marketing, logo designing, transalting, digital marketing. ऐसे कई सारे platforms है
जहा पर आप अपनी skills की service दे सकते है जैसेFiverr,upwork,freelancer.com,
peopleperhour, और भी कई सारी websites है जहा पर आप अपनी सर्विस sell कर सकते है।
अगर आपने किसी client का एक प्रोजेक्ट कंप्लीट कर दिया तो आपको उस प्रॉजेक्ट के पैसे मिलेंगे। यानी की अगर आप हर दिन प्रोजेक्ट्स कंप्लीट करते है तो आप हर दिन पैसे कमा सकते है। आपको सिर्फ किसी भी स्किल पर फोकस करके सीखना है और अच्छे से अच्छी सर्विस देनी है।
इस तरीके से आप हर दिन पैसे कमा सकते है। Freelancing को आप एक कैरियर की तरह भी pursue कर सकते है। अगर आप किसी specific skill में experienced है और अच्छे प्रोजेक्ट्स डिलीवर कर पा रहे है तो आप आसानी से इसमें अपना करियर कर सकते है।
2. Affiliate marketing से रोज पैसे कमाए?
Affiliate marketing से रोज पैसे कैसे कमाए? अगला तरीका है affiliate marketing जिससे आप दिन में एक बड़ा आमों earn कर सकते है। आपको इसे करने में काफी समय लगेगा लेकिन जैसे जैसे आप इसमें मेहनत करते जायेंगे फिर आपको एक अच्छा अमाउंट मिलेगा और इसके जरिए आप आसानी से हर दिन पैसे कमा सकते है।
Affiliate marketing का आसान मतलब है किसी भी कंपनी के product को अपने source जैसे website, youtube या फिर किसी source से लोगो को बेचना और कंपनी आपको कमीशन के तौर पर product vise पैसे देगी।
अगर आपने दिन में पांच से छह products बेच दिए तो आपको कमीशन के तौर पर एक अच्छा अमाउंट मिलेगा।
Affiliate मार्केटिंग स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है आपको सिर्फ अपनी वेबसाइट ओपन करनी है और ट्रैफिक जमा करना है और इससे जुड़े सारी जानकारी आप YouTube से प्राप्त कर सकते है।
Amazon के साथ कई सारी ऐसी companies है जो आपके उनके products sell करने की कमीशन देते है। Clickbank और digistore का इस्तेमाल करके आप आसानी से कई सारे products को बेच सकते है। Affiliate marketing आपको अच्छी अच्छी खासी इनकम देगा लेकिन शुरुवात में आपको उतनी मेहनत करनी होगी।
3. Blogging से रोज पैसे कैसे कमाए ?
Blogging से रोज पैसे कैसे कमाए ? अगला तरीका है blogging यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप एक बड़ी मात्रा में पैसे कमा सकते है। ब्लॉगिंग का आसान मतलब है अपनी website बनाकर अपने ब्लॉग लिखना यानी की किसी भी specific topic पर जानकारी देना।
तो तरह के ब्लॉगर होते है पहले है professional blogger और दूसरा है lifestyle ब्लॉगर। अगर आप किसी specific topic की जानकारी देने के लिए वेबसाइट बना रहे है
तो आप professional blogger और अगर आप अपनी लाइफ के expereince के बारे में लिखने के लिए वेबसाइट बना रहे है तो आप पर्सनल ब्लॉगर यानी lifestyle ब्लॉगर है। यह एक ऐसा सोर्स है जिससे आप हर दिन या हर हफ्ते अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
ब्लॉगिंग के लिए आपको शुरुवाती समय में बहुत मेहनत करनी होगी और इससे आप अच्छी खासी earning भी कर सकते है।
आपको अपनी website बनाकर उसपर अच्छे ब्लॉग लिखने है जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आए और एक अच्छा ट्रैफिक आने के बाद अप Adsense के अप्रूवल के लिए भी अप्लाई कर सकते है। साथ ही अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा traffic आ रहा है तो आप और कई सारे methods से पैसे कमा सकते है जैसे :
इनके अलावा भी कई सारे तरीके है जिन से आप ब्लॉगिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। ब्लॉगिंग आपको लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है अगर आप इसपर कंसिस्टेंट रहे तो आपको अच्छे अच्छे ब्लॉग लिखने है जिससे आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आ सके।
ब्लॉगिंग के चलते आप अच्छे पैसे कमा सकते है और इंडिया में bloggers महीने के 20 से 25 हजार कमा लेता है। अगर आप लिखने की इच्छा रखते है तो आप इसे कैरियर के तौर पर भी pursue कर सकते है।
अगर अप्प और ज़्यदा जानकारी चाहते तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे।
Blogging se paise kaise kamaye
4. Investing करके रोज पैसे कमाए ?
इन्वेस्टिंग यह एक ऐसा तरीका है जिससे एक व्यक्ति लाखो रुपए कमा सकता है। आज दुनिया के सबसे अमीर लोगो से लेकर एक मिडल क्लास आदमी भी इन्वेस्टिंग करता है। और सभी लोग इसके फायदे भी जानते है।
अगर आप घर बैठे बिना कुछ किए पैसे कमाना चाहते है तो इन्वेस्टिंग यह आपके लिए सबसे आसान और अच्छा तरीका हो सकता है। अगर आप एक beginner है तो आप शेयर मार्केट और crypto market को सीखकर पैसे कमा सकते है। Investing यह हमेशा फायदेमंद साबित होती है अगर आप पूरी नॉलेज के साथ उसे कर रहे है तो।
Investing यह एक पैसिव इनकम का तरीका है जहा पर आप शेयर मार्केट के स्टॉक की जनकारी इकट्ठा करते है और अपने पैसे उसने इन्वेस्ट करते है। साथ ही अगर आप crypto की जानकारी रखते है तो आप bitcoin जैसे cryptocurrency में भी इन्वेस्ट कर सकते है।
शेयर मार्केट आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता क्योंकि यहां पर काम रिस्क होता है crypto market से वही दूसरी ओर crypto market काफी अनस्टेबल है और आप उसमे लॉस का सामना भी कर सकते है।
इनवेस्टिंग यह आपको अपने 20s में स्टार्ट करनी है जिसेसे आप फ्यूचर में अच्छा अमाउंट प्राप्त कर सके लेकिन आप चाहे तो डेली ट्रेडिंग करके भी पैसे कमा सकते है। अगर आप इन्वेस्टिंग शुरू करना चाहते है तो आप इन applications का इस्तेमाल करके इंवेसिटंग शुरू कर सकते है।
अगर अप्प कोई फ्रेन्चाइसी लेना चहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
- Top 10 foodbest food franchise in india
- Mcdonalds franchise कैसे ले
- Ashok Leyland franchise kaise le
- Royal Enfield Franchise Kaise Le In Hindi
- Zomato Franchise Kaise Le
स्टॉक मार्केट के लिए :
Cryptocurrency के लिए
5. खुदका स्टोर ओपन करके रोज पैसे कमाए ?
अगला सबसे आसान तरीका जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है वह है स्टोर ओपन करना आप चाहे तो खुदका ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर ओपन कर सकते है।
अगर आप किसी इंडस्ट्री की रुचि रखते है जैसे FMCG, grocery, clothes, mobiles या फिर कोई सेक्टर जिसमे आपकी रुचि है उसमे स्टोर ओपन करके आप पैसे कमा सकते है। आप अपनी दुकान खोल कर हर दिन पैसे कमा सकते है।
खुदका स्टोर ओपन करने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नही होगी बस आपके पास एक अच्छा इन्वेस्टमेंट अमाउंट होना चाहिए और अगर आप ऑनलाइन स्टोर शुरू कर रहे है तो आपको सेल्स स्किल्स सीखनी है इससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो से कॉन्टैक्ट कर सकते है।
ऑनलाइन स्टोर आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसके जरिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने प्रोडक्ट को पोहचा सकते है।
स्टोर ओपन करने के कई सारे फायदे है जैसे आपको अच्छा रेवेन्यू मिलेगा, और अगर आपका स्टोर ऑनलाइन है तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं होगी। इसके अलावा आपको सेल्स और मार्केटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी जिससे आप ज्यादा लोगो को अपना product बेच पाए।
Instagram और Facebook store यहां पर आप अपने product को बेच सकते है और अपने product को बेचने का सबसे अच्छा platform है amazon वाहा पर आपको amazon का मार्केट भी मिलता है जिससे आपको ज्यादा मार्केटिंग करने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
अगर बात की जाए revenue की तो आप अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर डेली 500 से 1000 रुपए कमा सकते है। अगर आप amazon पर अपने product को बेचना चाहते है तो आप amazon seller application को इंस्टॉल करके आसानी से बेचना शुरू कर सकते है।
इन तरीको का भी इस्तेमाल करे :
Conclusion
तो दोस्तो इस लेख में हमने आपको रोज पैसे कैसे कमाए इस संबंधित सारी जानकारी दी में आशा करता हु आपको यह लेख जरूरी पसंद आया होगा और अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
No comments: