हेलो दोस्तों ! आज में आपको बताउगा की फेसबुक से पैसा कैसे कमाए ? जैसा की हम सभी जानते की इस बदलते दौर में हमारी जरूरते बढ़ गयी है और सभी कुछ दिन प दिन महंगा होता जा रहा है
जिस वजह से हमारी तन्खा कम पड़ती जा रही है इसलिए आज कल मनुष्य अलग अलग तरीको से पैसे कमाना चहाता है जिससे वो अपनी और अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा कर सके।
शायद आप बहुत से ऐसे तरिके जानते होंगे जिनसे आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते है लेकिन क्या आप जानते है की आप फेसबुक से भी पैसे कमा सकते है।अगर नहीं तो आईये आज में आपको बताता हु की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?
हम में ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग है जो ये भी नहीं जानते की फेसबुक क्या है और इसको यूज़ कैसे करते है। तो आईये पहले हम यह जानते है की फेसबुक क्या है ?
फेसबुक क्या है ?
आप सभी Social Media से तो रूवरू हो ही चुके है। फेसबुक भी सोशल मीडिया का ही एक हिस्शा है। जिससे आप अपने किसी भी दोस्त या परिवार के सदस्य से बात चीत कर सकते है फिर वो चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हो। इसको आप अलग अलग भाषा में इस्तेमाल कर सकते है। यह हमे करीब 37 भाषाएँ प्रदान करता है जिसमे से हम अपने हिसाब से कोई भी भाषा चुन सकते है।
उम्मीद है आप जान गए होंगे की फेसबुक क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल करते है। तो आईये अब आगे बढ़ते है और जानते है की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?
आज मै आपको इसके पाँच तरिके बताउगा जिससे आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है।
1.फेसबुक वॉच से
2. Sponsored पोस्ट से
3. Affiliate Marketing से
4. फेसबुक account बेच कर
5. फेसबुक ग्रुप से
फेसबुक वॉच से पैसे कैसे कमाए ?
1. फेसबुक वाच क्या है ?
यह फेसबुक का ही एक प्रोग्राम है इसे अभी कुछ समय पहले ही लांच किया गया है। इस को आप ज्वाइन करके इस पर अपनी वीडियो अपलोड करके आप इससे पैसे कमा सकते है। जितने ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को पसंद करेंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।
यह प्रोग्राम बहुत समय पहले ही UK ,US , Canada आदि जगहो में आ गया था। इस प्रोग्राम ने वहाँ काफी सफलता प्राप्त की इसलिए इसे इंडिया में भी लांच किया गया।
फेसबुक वाच से पैसे कैसे कमाए ?
जैसा की आप जानते है की जब हम You Tube पर कोई Channel बनाते है तो हमे 4000 घंटा वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर होने के बाद ही पैसे मिलने सुरु होते है , ठीक उसी तरह जब आप फेसबुक वाच को ज्वाइन करेंगे तो आपके 10000 या उससे ज्यादा फोल्लोवेर होने चहिये।आप इस पर जिंतनी भी वीडियो अपलोड करेंगे उन सब के 60 दिन में 30000 views होने चहिये।
यहाँ 1 View तब Count किया जायेगा जब आपकी वीडियो को कोई 1 min तक या इससे ज्यादा समय के लिए देखेगा अगर कोई भी व्यक्ति आपकी वीडियो को देखना सुरु करता है पर 1 min पूरा होने से पहले ही बंद कर देता तब वह View Count नहीं किया जायेगा।
जब भी आप कोई वीडियो अपने पेज पर अपलोड करे तब ध्यान दे की वह 3 min या उससे ज्यादा की हो क्युकी फेसबुक पर इससे कम समय की वीडियो मॉनेटाइस नहीं होती है।तो अगर आप 3 min से कम की वीडियो अपलोड करते है तो आपको कोई भी फायदा नहीं होगा सिर्फ आपका समय वियर्थ होगा।
2. Sponsored Post से पैसे कैसे कमाए ?
अगर आपके फेसबुक पेज पर बहुत सारे फोल्लोवेर्स है और आप कोई पोस्ट डालते है तो आपकी पोस्ट उन सभी को दिखाई देती है जिससे वह सभी आपकी पोस्ट को पड़ते है और लाइक भी करते है।
तब आपकी पोस्ट पर बहुत सरे लाइक आ जाते है तब वह पोस्ट बहुत बड़ी बड़ी कंपनी में शो होने लगती है जिससे वो भी आप तक पहुंच जाते है अगर उनको आपकी पोस्ट अच्छी लगती है तब वो भी आपकी पोस्ट को लाइक करते है।
फिर वो कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट्स का अद्वेर्तीसे करने को देती है एवं आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने को देती है। जिसके बदले में आपको पैसे मिलते है।
आपको किसी भी कंपनी से कांटेक्ट करने से पहले यह जरूर धयान रखना होगा की जिस प्रोडक्ट को आप अद्वेर्तीसे क्र रहे है वह सही है या नहीं क्युकी अगर आपने किसी गलत प्रोडक्ट को अद्वेर्तीसे किया तब आपकी पोस्ट पर लाइक आने बंद हो सकते है।
3.Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
जब भी फेसबुक scroll करते है तब आपने देख होगा की आपको कभी कभी किसी भी shopping app से कुछ चीज़े आपको फेसबुक पर ही शो होती है, जिस पर क्लिक करते है आप उस app पर पहुंच जाते है। इसे ही Affiliate Marketing कहते है।
जब आप किसी भी कंपनी एफिलिएट करते है और उस कंपनी के प्रोडक्ट को शेयर करते है।अगर कोई आपके शेयर किये हुए प्रोडक्ट क्लिक करके उन्हें खरीदता है तब आपको आपका निर्धारित कमिसन मिलता मिलता है।
आप किसी भी एफिलिएट कंपनी से ज्वाइन कर सकते है और प्रोडक्ट्स की लिंक को अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर सकते है। इससे आपको काफी कमाई हो जाएगी।
आप प्रोडक्ट्स की लिंक को ज्यादा शेयर न करे क्युकी ऐसा करने से आपका पेज ब्लॉक हो सकता है इसलिए पैसे के लालच में बहुत ज़ादा शेयर न करे।
4 .फेसबुक अकाउंट को बेच कर पैसे कैसे कमाए ?
आज कल फेसबुक अकाउंट बेचने का नया ट्रेंड चला है अगर आपका कोई अकाउंट बहुत पुराना है और उस पर बहुत सी फ्रेंड फोल्लोविंग है तब वह अकाउंट अन्य मार्केटर्स की नजर में आ जाता है और वह आपको ऑफर करते है अगर आपको अपना अकाउंट बेचना हो तो।
अगर आप चाहे तो अपना अकाउंट बेच क्र अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपका अकाउंट पुराना होना चहिये और आपकी फ्रेंड लिस्ट बड़ी होनी चहिये।
5. फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए ?
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए आपका एक बड़ा सा ग्रुप होना चहिये जिसमे करीब 10000 या इससे ज्यादा मेंबर्स होने चहिये। आपके ग्रुप के सरे मेंबर्स एक्टिव होने चहिये मतलब ऐसे की जब आप कोई पोस्ट करे तब उस पर कमेंट या लाइक करे।
अगर ऐसा है तो आप अपने ग्रुप में Paid Survey करके या sponsored Connect करके पैसे कमा सकते है। या आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते है।अपने प्रोडक्ट की लिंक शेयर करके अपने बेचकर आप पैसे कमा सकते है।
आप facebook group se paise kaise kamaye सीख गए होंगे।
अंतिम शब्द
दोस्तों हमें उम्मीद है आप सभी ने हमारी पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा। हमने आपको इस पोस्ट में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए , के बारे में कुछ steps बताया है,
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने friend को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2022 ? को जरूर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।
हमारी पोस्ट फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2022 ? , में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
No comments: