हेलो दोस्तो कैसे है आप सभी ? आज हम आपको गांव में पैसे कमाने के तरीके इसके बारे में बतानेवाले है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है, जिनसे आप बहुत ही जल्द पैसे कमा सकोगे।
अगर आप भी पहले से ऐसे ही कुछ तरीको की खोज कर रहे थे तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। दोस्तो अगर आप एक Student हो या फिर आप एक Housewife हो कोई Matter नहीं करता।
आप कौनसी भी Field में रहो अगर आपके पास एक Smartphone और एक Internet Connection है तो आप आसानी से अपने Net का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते है।
आपको इस आर्टिकल में सभी जानकारी अच्छे से बताई जाएगी, इसलिए आपसे निवेदन है की, आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़िए।
Net क्या है ?
आप में से बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे इसका जवाब पता है फिर भी आपको बतादे की, Internet का Short form Net होता है। आज कल दुनिया में सब कुछ Online हो गया है। इसका सबसे ज्यादा Experience आपको Lockdown में देखने को मिला होगा।
इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो एक स्मार्टफोन और Internet का इस्तेमाल नहीं करता होगा। ऐसे में जरा सोचिए अगर आपको अपने मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके पता चले तो आप कितने पैसे कमा सकते हो।
कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में नहीं पता है। इसलिए आज हमने आपके लिए यह आर्टिकल लिखा है।
हमने आपको नीचे Internet से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके शेयर किए है।
गांव में पैसे कमाने के तरीके ?
Internet का इस्तेमाल करके आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है। पर यह सब Depend करता है की, आप Internet का इस्तेमाल करके कौन सा काम कर रहे है।
आप अगर कुछ ऐसा काम कर रहे है , जिससे आपको अच्छा पैसा मिल रहा है तो अप महीने के 30,000 रूप से ज्यादा कमा सकते है।
कुछ ऐसे भी काम है जिनका इस्तेमाल करके आप दिन के 10,000 रूप कमा सकता है। पर वह काम सीखने में टाइम लगता है साफ ही आपको Patience रखना बहुत जरूरी होता है।
अगर आप ऑनलाइन में शुरुआत मे Profit का विचार करते हुए अगर सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते है तो आप फ्यूचर में सोच भी नही सकते इतने पैसे कमा सकते है।
Internet से घर बैठे पैसे कमाने के सबसे आसान और सरल 5 तरीके :
हमने आपको इंटरनेट के ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके बताए है। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने इंटरनेट का इस्तेमाल करके महीने के 10,000 रूप से ऊपर पैसे कमा सकते है।
● Online Paid Surveys
Online Surveys के बारे में तो आप सभी को पता होगा। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स Available है जो Surveys कंप्लीट करने के पैसे देती है।
इसमें कुछ कंपनी अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विसेस के बारे में आपसे आपका Opinion लेती और उसके बदले आपको पैसे देती है।
Internet पर इस तरह की बहुत सारी वेबसाइट्स है इसलिए आप ट्रस्टेड वेबसाइट्स पर जाकर अकाउंट बनाकर पैसे कमाइए। यह काम करके आप महीने के $50 से $100 महीना कमा सकते है।
यह भी पढ़े :
- Online Business Ideas in Hindi
- खुद की Website बनाकर पैसे कैसे कमाए ?
- Mobile se paise kaise kamaye
- Phone Pay se Paise Kaise Kamaye
● YouTube
आप सभी को पता है की, YouTube से पैसे कमाए जा सकते है। दोस्तो अगर में आपसे पुछु की, YouTube से महीने का कितना कमाया जा सकता है ? तो आप में कुछ लोगो को पता होगा तो आप हमे Comment करके बताइए।
जिन्हे नही पता है, उन्हे में बतादू की, YouTube से आप महीने के $10,000 से ज्यादा कमा सकते है। अगर आप YouTube पर एक वीडियो डालते है और उस पर अगर 1Million Views आ जाते है तो आपको उसके $1000 मिलते है। मतलब की, 75,000 रूपए। अगर आपको किसी Field में नॉलेज है
या फिर आपको Games खेलना अच्छा लगता है तो आप एक YouTube Channel बनाकर पैसे कमा सकते है।
● Url Shortner
Url Short करके भी पैसे कमाए जा सकते है। अगर आप YouTuber, Influencer, Blogger या फिर जिस भी Filed में है तो आपको Url Short करने की जरूरत तो पड़ती होगी। तो सोचिए अगर आपको सिर्फ Url Short करने के पैसे मिले तो आप कितना कमा सकते है।
दोस्तो Internet पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स है जो आपको Url Short करके Share करने के $20 तक देती है। आप जो Url Short करके शेयर करते है उसपर अगर आपको 1,000 व्यूज आते है तो उसके बदले आपको $10 से लेकर $20 दिए जाते है। इससे आप महीने के $100 से $300 कमा सकते है।
● Meesho
Meesho आज कल बहुत Trend में है। इसलिए इसके बारे में सभी को पता होगा। यहां से भी आप सिर्फ प्रोडक्ट्स को Share करके महीने के 10,000 से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
आपको सिर्फ Meesho ऐप डाउनलोड करना है और उसपर अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के बाद वहा पर बहुत सारे प्रोडक्ट्स उनकी Price के साथ होंगे।
उनकी प्राइस में आपको सिर्फ अपना Margin Add करना है और उस प्रोडक्ट को लोगो के साथ Share करना है। अगर वो प्रोडक्ट किसी को पसंद आता है और वो उसे खरीदता है तो उसके बदले आपने जितना अपना Margin डाला है उतने पैसे आपको मिल जाएंगे।
तो दोस्तो है ना यह कमाल की बात सिर्फ प्रोडक्ट को शेयर करके आप पैसे कमा सकते है। Meesho के बारे में जानकारी आपको कैसा लगा हमे Comment Section में जरूर बताए।
● GuruTrade 7
YouTube पर इसकी बहुत सारी Ads चलती रहती है। अगर आपने इसकी Ads देखी होगी तो इसके बारे में आपको पता होगा। यह एक ट्रेडिंग ऐप है। आप ट्रेडिंग करके भी दिन के 300 से 1000 रूप कमा सकते है।
यह Depend करता है की, आप जो Prediction लगा रहे है वो कितना सही है। इस ऐप में Share Market का ग्राफ चलता रहता है। उसमे आपको सिर्फ प्रिडिक्शन लगाना होता है की, को ऊपर जाएगा या फिर नीचे आयेगा। अगर आपका किया हुआ प्रिडिक्शन सही होता है जितनी Amount आपने लगाई है उससे Double Amount आपको मिल जाती है।
ऐसे तो Market में ट्रेडिंग के बहुत सारे ऐप्स है पर मैंने आपको इसके बारे में ही Suggest इसलिए किया क्युकी इसमें जो Deposit की Amount है वो सिर्फ 100 रूप है।
और बाकी के जो ऐप्स है उनने डिपॉजिट अमाउंट $10 है मतलब की 700 रूपए। इसमें आपका Withdral भी Fast हो जाता है और यह बिल्कुल Trusted Application है साथ ही यह हमारे India का ऐप है।
Conclusion
दोस्तो आपको गांव में पैसे कमाने के तरीके आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताइए। साथ ही इस पोस्ट से आपको कुछ अच्छा सीखने के लिए मिला हो तो आप इसे अपने दोस्तो और फैमिली के साथ जरूर Share करिए ताकि उन्हें भी इस पोस्ट के जरिए थोड़ा बहुत फायदा हो सके।
अगर आपको इस तरह की, Online Earning से Related और जानकारी जानने है तो आप हमें Comment करके बताइए। हम आपके लिए ऐसी Posts लाते रहेंगे। जो आपके लिए एक Part Time Income के लिए Benifit रहेगी।
No comments: