महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022

अगर आप एक हाउसवाइफ है और महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए चाहते तो यह लेख आपके लिए है। जैसा की आप सभी जानते है इस pandemic के चलते काफी लोग अपनी जॉब से हाथ धो चुके है और ऐसे समय में सभी को पैसों की बहुत जरूरत होगी अगर आप घर बैठे है

और काम करके कुछ पैसा कमाना चाहते है तो ऐसे कई सारे तरीके है जिसकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। आपको किसी भी स्किल को अच्छी तरह से सीखना है और उसे implement करना है तभी जाकर आप किसी भी काम को अच्छी तरह से कर सकते है।

अगर आप इंटरनेट का अच्छा खासा नॉलेज रखते है तो यह आपके लिए बहुत आसान साबित हो सकता है। अगर नही तो भी चिंता करने की बिलकुल जरुरत नही है हम आपको यह skills कहा से सीखने है इस बारे में भी बताएंगे। तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते है।

 

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए  ? 

 

अगर आपको पैसे कमाने है तो आपको मेहनत करनी होगी और यह सबसे जरूरी है की आप consistently किसी एक स्किल पर काम करते रहे। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नही लगेगी आपको सिर्फ एक लैपटॉप या मोबाइल और इंटरनेट की जरूरत होगी। ऐसे कई सारे तरीके है जिससे आपको पैसे कमाने में आसानी होगी जिनके बारे में अब हम जानेंगे।

 

1.Freelancing शुरू करे 

 

सबसे पहला तरीका है फ्रीलांसिंग यह एक ऐसा तरीका है जीसेसे आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है। अगर आप किसी भी स्किल में रुचि रखते है तो आप अपने स्किल की सर्विस देकर पैसे कमा सकते है। 


Freelancing का आसान अर्थ है अपनी सर्विस किसी को बेचना और उससे पैसे कमाना यानी की आप किसी permanent job में नही है आपको कुछ projects मिल रहे है उसे कंप्लीट करके आप पैसे कम सकते है। 


आज कई सारे freelancers market में मौजूद है। अगर आप किसी भी स्किल यानी कोई भी टेक्निकल स्किल में रुचि रखते है तो आप उसकी सर्विस देकर पैसे कमा सकते है। 

 

Freelancers को कंपनी और individuals से काम मिलता है जो वह एक समय के अंदर complete करके देते है और उन्हें उसके पैसे मिलते। 


उदहारण के लिए अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो आपको clients की जरूरत होगी जैसे कोई व्यक्ति को अपनी वीडियो edit करके चाहिए होगी तो आप उसकी वीडियो edit करके देंगे और वह आपको इसके पैसे देगा।यह आप पर निर्भर करता है की आप कितने पैसे चार्ज करेंगे और आपका experience क्या है। 

 

महिलाएं घर बैठे शुरू कैसे करे ? 

 

अब सबसे मुख्य सवाल यह उठता है की आप फ्रीलांसिंग शुरू कैसे करे ? अगर आप freelancing शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको किसी स्किल को सीखना बहुत जरूरी है। 


Video editing, content writing, copywriting, translating, rewriting, data entry, graphic designing, इनके अलावा भी कई सारी ऐसी skills है जो आप सिख सकते है। 


जैसे ही आप एक अच्छा खासा काम सिख ले फिर आपको clients ढूंढने है। आप Fiverr, upwork, freelancer.com, peopleperhour जैसी कई सारी वेबसाइट पर अपनी सर्विस बेच कर पैसे कमा सकते है। आपको बस ध्यान देकर एक स्किल को पूरी तरह से सीखना है। 

 

2. Youtube channel बनाए

 

अगला सबसे आसान तरीका घर बैठकर पैसे कमाने का वह है YouTube channel open करना। अगर आपको कोई भी स्किल आती है जैसे खाना बनाना, makeup skill, कपड़ो की जानकारी, या फिर कोई भी स्किल आपको आती है 


तो आप उसे showcase कर सकते है यानी की आप लोगो को जानकारी देकर पैसे कमा सकते है। आपको अपने content को लेकर consistent रहना है जैसे जैसे आप अच्छे विडियो पोस्ट करेंगे वैसे आपके subscriber बढ़ते रहेंगे और एक certain point के बाद आप YouTube से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

 

Youtube पर आपका चैनल जब 4000 घंटे का watch time pass कर लेगा तब आपकी earnings शुरू हो जायेगी। अगर आपको किसी भी विषय पर deep जानकारी है और आप उसे अच्छे से रिकॉर्ड करके लोगो को बता सकते है तो आप आसानी से अपने YouTube channel को grow कर सकते है।

 

किन विषयों पर विडियो बनाए : 

 

● लोगो को मोटिवेट करे
● कुकिंग सिखाए 
● Review करे 
● Informational Content upload करे 
● Reaction channel open करे

 

इसके अलावा भी आप कई सारे अलग topics पर अपना YouTube channel शुरू कर सकते है।

 

3. Blogging शुरू करे 

 

अगर आप लिखने की इच्छा रखते है तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। ब्लॉगिंग यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप कई सारे पैसे घर बैठे कमा सकते है। 


ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कोई specific चीज आना जरूरी नहीं है आपको सिर्फ और सिर्फ अपने words में ब्लॉग लिखना है। आप किसी भी तरह के ब्लॉग लिख सकते है अगर आप informational blog लिखना चाहते है तो आप वह लिख सकते है या फिर आप प्रोफेशनल ब्लॉग लिख सकते है। 

 

ब्लॉग लिखने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। आपको सिर्फ अपनी वेबसाइट बनानी है और फिर ब्लॉग पोस्ट करने है। जितने ज्यादा लोग आपकी website पर visit करेंगे उतना ज्यादा फायदा आपको होगा। 


Blogging करने के लिए आपको सिर्फ लिखना आना चाहिए आप किसी web डिजाइनर से अपनी website बनवाकर blogs post कर सकते है। ब्लॉगिंग में आपको सबसे पहले अपनी website बनानी है लेकिन उससे पहले आपको यह तय करना है की आप professional blogging करेंगे या फिर personal blogging. 

 

Professional blogging

   

Profess ional blogging यानी की आप किसी भी तरह के विषय पर blogs लिख सकते है। Professional ब्लॉगिंग में आपकी पर्सनल लाइफ को छोड़ कर आप किसी विषय पर लिख सकते है।

 

Personal blogging  

 

Personal blogging में आप अपनी लाइफ, अपने experience और अपनी जिंदगी के बारे में लिखते है। साथ ही आप अपनी नॉलेज personal blog में शेयर करते है। 

 

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते है ?

 

Blogging से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है और आप इससे एक अच्छी खासी income earn कर सकते है। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है Google Adsense जैसे ही आप 20 से 25 आर्टिकल अपने ब्लॉग के लिए लिख लेंगे फिर आपको adsense के लिए अप्लाई करना है।  


Adsense से आपकी वेबसाइट पर ads आना शुरू हो जाएंगी और जैसे ही कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर विजिट करता है और उस ad पर क्लिक करता है वैसे आपको पैसे मिलेंगे। आप कितने पैसे कमाएंगे यह आपके ब्लॉग पर कितने लोग आते है इसपर निर्भर करता है। 

 

4. Investing 

 

अगर आपके पास investment के लिए कुछ पैसे है तो आप स्टॉक्स या फिर cryptocurrency में इन्वेस्ट करके और पैसे कमा सकते है। Investing यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने पैसों को एक particular समय के चलते डबल कर सकते है। 


इन्वेस्टिंग को लोग जरूरी कही मानते लेकिन अगर आप ध्यान देकर अपने पैसे को इन्वेस्ट करते है तो आप अच्छा profit earn कर सकतें है। कोई भी काम बिना knowledge के नही करना चाहिए उसी तरह अगर आप इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो आपको उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी है।

 

स्टॉक मार्केट यह एक ऐसा तरीका है पैसा कमाने का जो बहुत ही आसान माना जाता है। आप अपने नॉलेज की मदद से अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते है और यह आप पर निर्भर करता है की किस स्टॉक में अपने पैसे इन्वेस्ट कर रहे है। 


Cryptocurrency मार्केट थोड़ा violate है इसलिए आपको सोच समझकर इसमें पैसे लगाने है। इसमें इन्वेस्ट करने के लिए कई सारे platforms मौजूद है जहा पर आप safely अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते है। इनवेस्ट करना यह एक smart work है जहा पर आप बिना काम किए पैसे कमा सकते है।

 

5. Reselling

 

अगला है reselling यह एक ऐसा काम है जहा पर आपको किसी भी स्किल की जरूरत नही होती। आपको सिर्फ एक product को दूसरे व्यक्ति को बेचना है। और वह भी ऑनलाइन करना है तो आपको किसी से भी मिलने की जरुरूत नही है। 


reselling का आसान मतलब है आपको किसी A company के product को किसी व्यक्ति को अपनी कीमत में बेचना है और  कमीशन के तौर पर पैसे कमाने है।

 

कई सारे कंपनीज है जो काफी सारे लोगो को अपने product को promote करने का मौका देती है। एयर इसके अलावा आप कई सारे लोगो से wholesale में किसी चीज को लेकर उसे बेच सकते है। या फिर आप अपने खुदके products बनाकर बेच सकते है। 


Reselling में आपको सिर्फ दूसरो के products को बेचना है। MEESHO जैसी application का इस्तेमाल करके आप आसानी से reselling करना शुरू कर सकते है। 

 

उदहारण के लिए अगर आप किसी event में जाते है तो आप meesho पर available products के image दिखाकर लोगो को वह products बेच सकते है। अगर किसी व्यक्ति ने कोई product खरीदना चाहा तो आपको सिर्फ उस product को अपने कस्टमर के एड्रेस पर meesho की मदद से डिलीवर करना है।


और इस सारी process में कई भी Meesho का नाम नही आयेगा यानी की आपके कस्टमर को लगेगा की वह particular product आपका ही है। 


यहे भी पढ़े :

गांव में पैसे कमाने के तरीके

 

Conclusion

 

तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए इस संबंधित जानकारी दी। हमने आपको घर बैठकर पैसे कमाने के पाच तरीको के बारे में बताया आप इन तरीको को फॉलो करके आसानी से पैसे कमा सकते है। अगर आपको यहजानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करना न भूले।

No comments:

Powered by Blogger.