दोस्तों सबसे पहले मैं बात कर लेता हूं कि आखिर मोबाइल में फेसबुक आईडी कैसे बनाते है उसके पश्चात हम कंप्यूटर में फेसबुक आईडी को बनाने के विषय में बात करेंगे ।
यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं इसका मतलब है कि आज भारत में फेसबुक का एक और यूजर बढ़ने वाला है वैसे तो फेसबुक बहुत बड़ा कंपनी है रोज लाखो करोड़ों लोग फेसबुक पर अपनी आईडी बनाते हैं और हजारों की मात्रा में लोगो की आईडी डीएक्टिवेट होती हैं ।
आप मेरे पोस्ट को पढ़नेआए हैं इसका मतलब यह है कि आप भी फेसबुक का प्रयोग करना चाहते हैं यानी कि आप भी फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल बनाना सीखना चाहते हैं
तो दोस्तों हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहिएगा मैं यहां आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप फेसबुक की आईडी बना सकते हैं ध्यान रहे ये तरीका बहुत ज्यादा आसान होने वाला है तो कोई 5 साल का बच्चा भी इस तरीके से अपनी फेसबुक आईडी को बना सकता है ।
Facebook account kaise banaye मोबाईल से ?
फेसबुक पर अपनी आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक की ऑफिशियल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है यदि आपके मोबाइल में फेसबुक का एप नहीं है यदि आप फेसबुक एप को डाउनलोड नहीं करना चाहते है
तो डायरेक्ट अपना ब्राउजर खोलकर उसमें facebook.com लिखेंगे तो फेसबुक का official वेबसाइट ओपन हो जाएगा ।
1. फेसबुक एप ओपन करे या वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहला स्टेप आपका यही रहेगा कि आपको फेसबुक के ऑफिशियल एप खोलनी है या डायरेक्ट आप facebook.com पर भी जा सकते हैं दोनों पर आपको समान इंटरफेस देखने को मिलेगा ।
यहां पर आपको नीचे क्रिएट न्यू अकाउंट के आप्शन दिख रहा होगा आपको उसको क्लिक कर देना है ये बेसिकली इंग्लिश में होगा यदि आप इसे हिंदी में करना चाहते हैं तो आपको उपर हिंदी भाषा को भी चुन लेना हैं ।
2. अपना नाम और सरनेम लिखें
दूसरे स्टेप में आपको अपना नाम और सरनेम भर देना है और next के बटन पर क्लिक कर देना है जैसा कि आपको स्क्रीन शॉट में दिख रहा होगा आप ऊपर कोने में एक प्ले बटन पर क्लिक करके सभी प्रोसेस को सुन सकते हैं जैसे कि इस टैब में यदि आप प्ले बटन पर क्लिक करते है तो आप से पूछेगा कि आपका नाम क्या है ।
इसी तरीके से आपको पहले अपना नाम फिर DOB और फिर जेंडर को सेलेक्ट कर लेना है और आखिर में आप अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए ।
मोबाइल नंबर देने के पश्चात आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा यहां आपको एक बात ध्यान देना है कि आपको ऐसा पासवर्ड रखना है जो कि आपके सिवा किसी और को ना पता चल सके ।
3. आप अपना ओटीपी दर्ज करें
अंतिम में आपसे बस ओटीपी पूछेगा जो कि आपके मोबाइल नंबर को कंफर्म करने के लिए पूछा जाता है आपको ओटीपी अपने नंबर पर मिलेगा इस ओ टी पी को आपको वहां से अपना ओटीपी को कॉपी करना है या याद कर लेना है और फेसबुक में नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार आपको ओटीपी को सही सही भर देना है ।
OTP enter करने के पश्चात आपको कंफर्म पर क्लिक कर देना है कंफर्म के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका अकाउंट खुल कर आ जाएगा यहां अब आप अपने दोस्तो के पास रिक्वेस्ट भेज सकते हैं या अपने दोस्तो की आई हुई रिक्वेस्ट को स्वीकृत कर सकते हैं ।
Computer में फेसबुक आईडी कैसे बनाएं ?
हालांकि मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में ही फेसबुक आईडी बनाना बिल्कुल सेम है परंतु कंप्यूटर और मोबाइल में इतना डिफरेंस होता है कि कंप्यूटर में फेसबुक आईडी क्रिएट करना थोड़ा सरल होता है
क्योंकि कंप्यूटर के पहले पेज में ही आप अपना नाम dob और मोबाइल नंबर इत्यादि सब कुछ सेलेक्ट कर सकते हैं और मोबाइल में नए-नए टाइप आपके सामने खुली रहेगी परंतु यह भी इतना मुश्किल नहीं है मोबाइल में भी आप बहुत सरलता से फेसबुक अकाउंट को बना सकते हैं ।
Step 1.
पहले स्टेप में आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और यहां facebook.com खोलना है facebook.com खोलने के पश्चात नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाये अनुसार पेज आपके सामने खुलेगा यहां पर आपको अपना नाम, जीमेल आईडी , dob आदि जो भी मांगा जाए वह फिल कर देना है ।
यहां पर सर्वप्रथम आपको अपना नाम और उपनाम दे देना है, उसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी दे देना है यहां दोनों एक साथ मत दीजिएगा या तो आप ईमेल आईडी दीजिएगा या तो आप अपना मोबाइल नंबर दीजिएगा ।
उसके पश्चात बारी आता है पासवर्ड लगाने का यहां से आप अपने अकाउंट के लिए अच्छा सा पासवर्ड लगा सकते हो, यहां ध्यान दीजिएगा कि पासवर्ड कुछ इस तरह का हो कि आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति उसे खोल ना सके ।
इसके पश्चात आपको अपना dob सेलेक्ट कर लेना है dob select करने के बाद आपको अपना जेंडर सिलेक्ट करना है ।
जैसे ही आप स्क्रीनशॉट में दिखाए गए के अनुसार साइन अप के बटन पे क्लिक करेंगे तो आपके ईमेल या मोबाइल नंबर , जो भी आपने लिखा होगा उस पर एक OTP मैसेज या ईमेल में आया हुआ होगा । मैंने यहां अपना ओटीपी इंटर करके और दोबारा सबमिट के बटन पर क्लिक कर दिया ।
यहां जैसे ही आप OTP enter करके सबमिट के बटन पर क्लिक करेगें तो आपके सामने फेसबुक ओपन हो जाएगा और उसके पश्चात आपको बस अपनी प्रोफाइल पिक्चर वगैरह को सेलेक्ट कर लेना होगा और प्राइवेसी सैटिंग्स को भी सेलेक्ट कर लेना है यहां से आप चाहेंगे तो अपने दोस्तों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज सकते है। या आपके पास आई हुई रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट भी कर सकते हैं ।
फेसबुक अकाउंट क्रिएट यूकरते वक्त इन बातों का रखे ध्यान
अंतिम शब्द
दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं कि आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि Facebook account kaise banaye यदि आपके नजर में आपके कोई इस मित्र है जिनका अभी तक फेसबुक का खाता नहीं बना है तो उनको ये पोस्ट अवश्य शेयर करे ।
No comments: