गूगल एक एसा platform है, जिसके पास हर प्रकार के सवालो का जबाब है। इन्ही में से एक सवाल गूगल से हम हमेशा पूछते है, गूगल मेरा नाम क्या है ? और जब गूगल आपका नाम बताता है, तो आपको बहुत अच्छा लगता है। परंतु क्या आपको यह मालूम है, की गूगल से अपना नाम कैसे बुलवाया जाता है।
![]() |
अपना नाम गूगल से बुलबाने के लिए आपको Google Assistant की हेल्प लेनी पड़ती है। वैसे तो कुछ लोगो को गुगल असिस्टेंट के बारे में पता होगा।
परंतु इसकी पूरी जानकारी nhi होगी । जब बात हिंदी भाषा की आती है, तो कुछ लोग गूगल असिस्टेंट का नाम क्या है हिंदी में, यह भी जानना चाहते है।
गूगल मेरा नाम क्या है ?
जिन लोगो को गूगल के एडवांस वॉइस फीचर्स के बारे में मालूम है, वो लोग गुगल एसिसिटेंट के बारे अवश्य जानते होगें । और वह google में अपना नाम ढूंढते होगे । और गूगल से पूछे होंगे, Google Mera Naam Kya Hai ? बताओ, हम आपको बता दें की जितनी भी वॉइस कमांड होती है। सभी गूगल असिस्टेंट के द्वारा दी जाती है।
जो की गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। प्रत्येक फ़ोन में इसे एक्टिवेट करने की अलग अलग कमांड होती है। Ok Google या Hey Google के नाम से भी यह open होता है। यदि आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंस open है, तो आप Hey Google Mera Naam Kya Hai इस कमांड का प्रयोग करके गूगल से अपना नाम पूछ सकते है।
अभी आप के मन में एक सवाल चल रहा होगा की गूगल असिस्टेंट क्या है और कैसे यूज़ करे। तो चलिए जानते है। गूगल असिस्टेंट को कैसे चालु किया जाता है।
मेरा नाम क्या है ?
जब आप अपने एंड्रियड फ़ोन को स्टार्ट करते है, तो उसके लिए आपको गूगल एकाउंट बनाना पड़ता है। जब आप गूगल अकाउंट बनाते है, तो उस समय आप से आपके बारे में कुछ आवशक जानकारियां पूछी जाती है।
जिसमे आपका नाम, आयु, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, आदि। आपकी इन सभी जानकारियो को गूगल अपने पास जमा कर लेता है। जो की सिर्फ आपके लिए होती है। इन जानकारियों को किसी और के साथ शेयर नहीं किया जाता है। किंतु जब आप गूगल से पूछते है, “Google Mera Nam Kya Hai” तो वह आपको बता देती है।
आपको आपका नाम गूगल कैसे बताता है ?
अभी तक आपको यह तो मालूम चल गया होगा, कि गूगल के पास आपकी सभी महत्पूर्ण जानकारियां होती है। जिसके करण से वह आपको आपका नाम बता देता है।
परंतु आपको अपना नाम बुलवाने के लिए गूगल एसिस्टेंट को On करना पड़ता है। तभी आप गूगल से अपना नाम पूछ सकते है, Mera Naam Kya Hai आपको निचे दिए गए कुछ Step को फॉलो करके आप गुगल असिस्टेंट को Setup या चालू कर सकते है।
Google Assistant को कैसे Open करें ?
Step 1 – गूगल असिस्टेंट को तब तक प्रयोग में नहीं ला सकते है। जब तक की इसे मोबाइल फ़ोन के अंदर Install करके इनेबल ना कर दिया जाए।
Step 2 – गूगल असिस्टेंट को enable करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड कर लेना है। वैसे तो सभी एंड्राइड फ़ोन में Google Assistant app पहले से होता है। परंतु आपका Google Assistant पहले से इनस्टॉल है, तो इसको अपडेट जरूर कर लेंना है ।
Step 3 – एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के पश्चात आपको सेटिंग के सर्च बार में जाना है, और इसके अंदर Assistant लिखकर सर्च कर देना है ।
Step 4 – इसके बाद आपको Assistant Settings पर क्लिक कर देना है और इसके अंदर चले जाना है। इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे ।
Step 5 – Voice Match पर क्लिक करने के बाद आपको Hey Google के option को Enable कर देना है। इसके पश्चात आप अपनी आवाज को Match करा दीजिये। इसके अलावा यदि आपके पास गूगल के अन्य प्रोडक्ट भी है। तो उन्हें भी Add Device के बटन पर क्लिक करके गूगल असिस्टेंट के साथ जोड़ दीजिए ।
Step 6 – अब आपको Ok Google या फिर Hey Google जो भी आपने Voice में Match किया हो। उसको बोलकर गूगल असिस्टेंट को चालू कर लीजिए ।
इसके बाद आपको बोलना है Hey गूगल मेरा नाम क्या है ? इतना कहने के तुरंत बाद गूगल आपका नाम लेकर बोलेगा। जो भी आपका नाम होगा। यादि आप अपना नाम बदलना चाहते है, तो Change My Name पर क्लिक करके आप अपना नाम बदल सकते है। जिस तरह से स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है।
असिस्टेंट चालू हुआ हैं या नहीं कैसे पता करे ?
गूगल असिस्टेंट को चेक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के स्क्रीनलॉक को खोलना है। और फ़ोन के Mic के आगे Ok Google बोल देना है। ध्यान रहे कि कुछ फ़ोन में ये Hey Google बोलने से भी चलता है।
आप अपने फ़ोन के हिसाब से दोनों में से कोई भी कमांड बोलकर देख सकते है। जब आप इतना बोल देगे, तो आपके सामने तुरंत एक नई पॉपअप खुलेगी जिसमे लिखा होगा Hi, How Can I Help? इसके बाद आप जो चाहे वो गूगल से पूछ सकते है।
गूगल आज की कुछ न्यूज़ सुनाओ ?
जी हाँ, आप गूगल असिस्टेंट की मदद से आज की न्यूज़ सुन भी सकते है, और न्यूज देख भी सकते है। ऊपर बताये गए स्टेप्स को आपको अपने गूगल एसिसिटेंट को Setup करने के बाद बोलना है, Ok Google आज की ताजा न्यूज़ सुनाओ, तो यह आपको आपके क्षेत्र की न्यूज़ सुनना शुरू कर देगी ।
इसके बाद यदि आप किसी देश या विदेश के समाचार सुनना चाहते है, तो आपको आपको उस डेस्कः का नाम लेकर गूगल असिस्टेंट से पूछ लेना होगा। इसी तरह से आप Google से ये भी पूछ सकते है, Ok Google आज के मैच का Live Score क्या है? आपको गूगल इस तरह की सभी जानकारियां उपलब्ध करा सकता है।
Google Assistant फिचर्स क्या है ?
यह भी जाने:
अन्तिम शब्द
मैं उम्मीद करता हूं की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि गूगल मेरा नाम क्या है ? बोलने पर गूगल असिस्टेंट का रिप्लाई केसे ले तो दोस्तो यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करे ।
No comments: