इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए ?दोस्तो कैसे है आप सभी आज हम फिर से आप के लिए एक नया और फ्रेश Article लेकर आए है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Internet Se Paise Kaise Kamaye? इसके बारे मे बतानेवाल है।
अगर आप Internet Se Paise Kaise Kamaye 2023 ऐसा गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको भाई सारे आर्टिकल्स मिल जायेंगे। लेकिन हमारा यह आर्टिकल Diffrent होनेवाला है। अब आप सभी कह रहे होंगे की, आप ऐसा क्या नया बतानेवाले हो।
हम इस आर्टिकल में आपको Free और Paid तरीके बतानेवाले है। इस आर्टिकल में आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके भी पता चलनेवाले है, जिनके बारे में आपको शायद जानकारी ना हो।
आज कल बहुत सारे ऐसे लोग है, जो पार्ट टाइम पैसा कमाना चाहते है तो कुछ फूल टाइम पैसे कमाना चाहते है। इसलिए सभी ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? इस के बारे में Search करते रहते है।
यह अच्छी बात है की, आप Side By Side कुछ ना कुछ करने की सोच रहे है। लेकिन दोस्तो हम आपको पहले ही बतादे की, यहां बताए जानेवाले सभी तरीको से आप पैसे तो कमा पाएंगे, लेकिन यह तरीके रातों रात अमीर बनने के नही है।
इसलिए आप इन तरीको से पैसे कमाने से पहले उस तरीके के बारे में पूरी जानकारी हासिल करिए और पेशेंस और कंसिस्टेंसी रखकर अपना काम करिए। अगर आप यह 3 चीजे करते है तो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता।
Internet Se Paise Kaise Kamaye आसान तरीका ?
जी हां! आप सच में इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए है। लेकिन अगर आप बाकी सक्सेसफुल लोगो को देखकर आप अमीर बनने की सोच रहे है तो ऐसा नहीं हो सकता है।
माना के Job से ज्यादा आप ऑनलाइन में पैसे कमा सकते है। लेकिन यहां पर आपको पैसे कमाने के लिए उतना टाइम, एफर्ट्स देने होंगे और सबसे जरूरी आप में Patience होना बहुत जरूरी है।
यह सब देने के बाद ही आप इंटरनेट से आप 9 to 5 Job से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है।
इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए लगनेवाली जरूरी चीजें :
अगर आपको इंटरनेट से पैसे कमाने है तो आपके पास कुछ चीजे होनी बहुत जरूरी है। जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है। जैसे की,
Internet से पैसे कमाने के तरीके 2023 ?
दोस्तो यहां पर हम आपको कुकू तरीके बतानेवाले है। जिनका इस्तेमाल करके आप इंटरनेट से पैसे कमा पाएंगे। तो आइए जानते ही की, वह कौन कौन से तरीके है, जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
Free Methods
Blogging : आप सभी ब्लॉगिंग के बारे में तो जानते ही होंगे। अगर नहीं! तो आपको बतादे की, आज के समय में हर कोई ब्लॉगिंग करके लाखो रुपए कमा रहे है।
आप अपना खुद का एक ब्लॉग बनाकर आपको जिस चीज की Knowledge है, वह सभी के साथ Share करके पैसे कमा सकते है।
ब्लॉगिंग करने के लिए क्या चाहिए ?
Blogging Method को आप चुनते है तो आपको अपनी खुद की वेबसाइट शुरू करने के लिए नीचे बताई गई चीजों की जरूरत लगेगी। जैसे की,
Note : Blogging से अगर आपको पैसे कमाने है तो सबसे पहले आप ब्लॉगिंग के बारे में Proper Knowledge लीजिए। उसके बाद आप ब्लॉगिंग की शुरुआत करिए।
Blogging से पैसे कैसे कमाए ?
जैसे ही, आपकी वेबसाइट पर 20 से 25 आर्टिकल्स हो जायेंगे और थोड़ा बहुत ट्रैफिक आयेगा तो उसके बाद आप Monetization करने के लिए Adsense पर अप्लाई कर सकते है।
जैसे ही आपका एडसेंस अकाउंट अप्रूव हो जाता है तो आप अपनी वेबसाइट पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते है।
YouTube : हमारे खयाल से अब बच्चा बच्चा जनता होगा की, यूट्यूब पर विडियोज अपलोड करके पैसे कमाए जा सकते है। YouTube से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। सिर्फ आपको कंसिस्टेंसी रखनी होगी और व्यूज ना आने पर Demotivate नही होना है।
YouTube से पैसे कमाने के लिए लगनेवाली चीजे ?
अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाने है तो आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं है। आपके पास बस नीच दी हुई चीजे होनी चाहिए। जैसे की,
YouTube से पैसे कैसे कमाए ?
YouTube पर जब आपके 1K Subscribers और 4k Hours Watch Time कंप्लीट हो जायेगा तब आप Monetization के लिए अप्लाई कर सकते है। जब आपका एडसेंस अप्रूव हो जायेगा तो आप अपनी Youtube videos पर ads लगाकर पैसे कमा सकते है।
Article Writing : आप जो पढ़ रहे है वह भी एक आर्टिकल ही है। आप अगर पार्ट टाइम पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए एक ऑप्शन बेस्ट है। आप आर्टिकल राइटिंग करके महीने के 5 से 10 हजार रुपए कमा सकते हैं।
Article Writing के लिए लगनेवाली जरूरी चीजें ?
अगर आपको आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाने है तो आपके पास सिर 3 चीजे होनी चाहिए। जैसे की,
Article Writing से पैसे कैसे कमाए ?
आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आप फेसबुक की सहायता ले सकते है। फेसबुक पर आपको सिर्फ कंटेंट राइटिंग से जुड़े ग्रुप्स पर ज्वॉइन होना है।
ज्वाइन होने के बाद वहां पर बहुत सारे लोग जिन्हें Content Writer की जरूरत है, वह उन ग्रुप्स पर पोस्ट करते रहते है। आप उनसे डायरेक्ट Contact करके उनसे प्रोजेक्ट लेकर पैसे कमा सकते है।
आप चाहे तो फ्रीलांसिंग वेबसाइट ज्वॉइन करके वहां से भी प्रोजेक्ट ले सकते है और अपनी Content Writing की जर्नी स्टार्ट कर सकते है।
Affiliate Marketing : Affiliate Marketing के बारे में भी आप में से काफी लोग जानते होंगे। लेकिन जिन्हे नही पता है, उन्हें बतादे की, आप दूसरों के प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमा सकते है।
आप दूसरों के समान को बेचकर महीने के 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपए महीने का कमा सकते है। इतने ज्यादा पैसे आप तभी कमा पाएंगे जब आप अपना पूरा टाइम इस काम में देंगे।
Affiliate Marketing के लिए लगनेवाली जरूरी चीजें :
अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते है तो आपके पास नीचे बताई गई चीजे होनी बहुत जरूरी है। जैसे की,
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप नीचे दी गई वेबसाइट्स पर अपना अकाउंट बनाकर उनके प्रोडक्ट्स को बेचकर कमा सकते है।
यह कुछ websites है, जिन पर आप अकाउंट बनाकर उनके प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है। ऊपर दी गई वेबसाइट में से Digistore24 और Clickbank High Commision वाली वेबसाइट्स है।
इन 2 वेबसाइट्स से अगर आप Affiliate Marketing करते है तो आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है।
Note : Affiliate Marketing शुरू करने से पहले उसके बारे अच्छे से जानकारी जरूर हासिल करिए। जैसे की, Affiliate Products कैसे Sale करे।
दोस्तो यह थे कुछ फ्री मेथड्स जिनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते है। अब हम आपको Paid Method के बारे में बतानेवाले है।
Paid Methods
दोस्तो paid methods में आपको किसी को पैसे नही देते है। यह मेथड्स इन्वेस्टमेंट वाले है। इसलिए हमने इन्हे Paid Methods कहा हैं। नीचे हमने उनके बारे में बताया है।
Stock Market ( Share Buying and Selling) : दोस्तो स्टॉक मार्केट के बारे में आपको पता होगा। बहुत सारे लोग स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके अमीर बने है। अगर आपको भी स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने है तो आप चोटी माउंट इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है।
स्टॉक मार्केट में आपको एक अच्छी कंपनी के Shares Buy करके रखने होते है और उस कंपनी के Shares की Price बढ़ने पर आप इन Shares को बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है। मतलब की एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते है।
Stock Market से पैसे कमाने के लिए लगनेवाली चीजे ?
Stock Market से पैसे कैसे कमाए ?
Stock Market से पैसे कमाने के लिए जैसे की हमने आपको बताया कि, आप अपने मोबाइल से शुरुआत कर सकते है। मोबाइल में आप Groww ऐप या फिर किसी दूसरे ऐप से अपना Demat Account ओपन करके अपनी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
अगर आपको स्टॉक मार्केट से अच्छे पैसे कमाने है तो आपको उसके बारे में नॉलेज लेनी होगी। एक प्रॉपर नॉलेज होने के बाद ही आप स्टॉक मार्केट से अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। आप स्टॉक मार्केट से लाखो, करोड़ों रुपए कमा सकते है।
Stock Market Trading : दोस्तो आप स्टॉक मार्केट में Trading करके भी पैसे कमा सकते है। इसमें आपको Long Term Investment करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप स्टॉक मार्केट में Intraday और Future and Option में Trading करके दिन के लाखो रुपए कमा सकते है।
Stock Market Trading के लिए जरूरी चीजें ?
ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए आपके पास नीचे दी गई चीजे होनी बहुत जरूरी है। अगर नहीं है! तो आप ट्रेडिंग से पैसे नही कमा पा सकते।
Trading से पैसे कैसे कमाए ?
अगर आपको ट्रेडिंग से पैसे कमाने है तो आपको सबसे पहले स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी। उसके बाद आपको ट्रेडिंग में को जानकारी हासिल करनी होगी।
ट्रेडिंग में एक प्रॉपर नॉलेज लेने के बाद आप छोटे से इन्वेस्टमेंट के साथ अपनी ट्रेडिंग जर्नी शुरू कर सकते है।
अगर आप Stock Market में options trading करते है तो हफ्ते के हर गुरुवार को ऑप्शंस की Exipry होती है। जिसमे सभी ऑप्शंस की प्राइस काम होती हैं। ऐसे में आप अपनी छोटी इन्वेस्टमेंट से ट्रेडिंग भी कर पाएंगे और ऑप्शंस एक्सपर्ट में बड़ा मुनाफा भी कमा पाएंगे।
Note : अगर आप बिना नॉलेज के Stock Market Investment और Stock Market Trading करते है तो इसमें आपको पैसे डूबने के ज्यादा चांसेज है। इसलिए आप प्रॉपर नॉलेज लेने के बाद ही Start करे।
तो दोस्तो यह थे कुछ फ्री और पैड Methods जिनसे आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।
Conclusion
दोस्तो आपको इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ? Internet Se Paise Kaise Kamaye आसान तरीका 2023 ? यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताइए। साथ ही यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो और Family के साथ जरूर से Share करिए।
इस आर्टिकल से जुड़ा कोई प्रश्न आपके मन में हो तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते है। हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की पूरी तरह कोशिश करेंगे। अगर ऊपर बताए गए Methods के बारे कोई दिक्कत हो तो आप हमे बता सकते है।
No comments: