हेलो दोस्तो कैसे है आप सभी, उम्मीद करते है आप सभी ठीक होंगे। आज हम आपके लिए एक फ्रेश और नया आर्टिकल लेकर आए है। जिसमे हम आपको Whatsapp ID Kaise Banaye इसके बारे में बताने वाले है।
जिसकी Help लेकर आप व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाना भी सिख जायेंगे और Whatsapp की ID बनाना भी सिख जायेंगे।
वैसे देखा जाए तो यह दोनो एक ही है। लेकिन अब आप कह रहे होंगे की यार तो फिर आप अलग अलग क्यों बता रहे हो? तो इसका जवाब आपको आर्टिकल में मिल जाएगा।
Whatsapp Kya Hai ?
दोस्तो आज कल तो सभी को पता है की, व्हाट्सएप क्या है? और किस लिए इसका इस्तेमाल होता है। लेकिन आपको whatsapp की आधी अधूरी जानकारी हम आपको इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी देने वाले है।
Whatsapp एक ऐप है, जिसका इस्तेमाल हम दोस्त और फैमिली से बातचीत करने के लिए करते है। वैसे तो मार्केट में नॉर्मल मैसेज करने के लिए बहुत सारे ऐप्स है, लेकिन व्हाट्सएप इन सभी में से एक Trusted और Popular ऐप है।
Whatsapp में आपको बहुत सारे Features मिल जाते है। जैसे की,
WhatsApp आज के समय में इतना लोकप्रिय हो गया है की, इसे 180 देशों में इस्तेमाल किया जाता है। व्हाट्सएप को जान कौम और ब्रायन ऐक्टन ने बनाया था।
बाद में व्हाट्सएप को 2014 में facebook ने खरीद लिया। इस लिए आज हमे व्हाट्सएप को ओपन करते ही Whatsapp From Facebook दिखाई देता है।
WhatsApp Download Kaise Kare ?
दोस्तो व्हाट्सएप एक पॉपुलर ऐप होने के कारण यह सभी Android or iOS dino प्लेटफार्म पर Available है।
अगर आपके पास Android Mobile है तो आपको प्ले स्टोर पर जाना है और व्हाट्सएप सर्च करके उसे डाउनलोड करना है।
अगर आपके पास iOS Device है तो आपको Apple Store में जाकर व्हाट्सएप को Search करके Download करना है।
Whatsapp Messanger Aur Whatsapp Business Me Kya Antar Hai ?
दोस्तो देखा जाए तो Whatsapp Message और व्हाट्सएप Business एक ही Company के है। लेकिन इन दोनो में बहुत Diffrence है। जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।
Whatsapp Messanger : अगर आप कोई बिजनेस करते है तो इसमें आपको Whatsapp Business के मुकाबले कम Features देखने को मिलते है।
Whatsapp Business : इस व्हाट्सएप में आपको Normal Whatapp Messanger से कई ज्यादा फीचर्स देखने के लिए मिल जाते है।
Whatsapp Messanger : इस App को मैसेज Send or Recieve के लिए बनाया था। आप दुनिया के किसी भी कोने से अपने दोस्तो और फैमिली को मैसेज भेजकर उनसे बाते कर सकते है।
व्हाट्सएप मैसेंजर में आप व्हाट्सएप बिजनेस की तरह अपने बिजनेस की डिटेल्स और प्रोडक्ट्स की जानकारी शेयर नहीं कर सकते है।
Whatsapp Business : इस ऐप को Small Businesses के लिए बनाया था। ताकि स्मॉल बिजनेसेस व्हाटसॉल के जरिए मैनेज हो सके।
इस व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस की सभी डिटेल्स और प्रोडक्ट्स अपने कस्टमर्स को दिखा सकते है।
दोस्तो हमारे खयाल से आपको आपको Whatsapp Messanger और Whatsapp Business इन दो ऐप्स में क्या अंतर है? इसके बारे में अच्छे से पता चल गया होगा। अब हम Whatsapp Business Id kaise Banate Hai? इसके बारे में जानेंगे।
Whatsapp ID Kaise Banaye ?
अगर आपको Whatsapp Business में अकाउंट बनाना आता है तो यह बहुत अच्छी बात है। अगर नहीं आता है तो आप नीचे बताई गई Steps को फॉलो करके बना सकते है।
सर्च करने के बाद ऐप आपके सामने आ जाएगा। उसे आपको इंस्टॉल ke बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
दोस्तो तो देखा आपने कितना आसान था, व्हाट्सएप बिजनेस आईडी बनाना, ठीक इसी तरह व्हाट्सएप मैसेंजर की आईडी बनाने की प्रोसेस है।
Whatsapp Messanger ID Kaise Banaye? :
Whatsapp Messanger ID बनाने के लिए नीचे दी गई सभी Steps को फॉलो करिए।
तो दोस्तो देखा आपने कितना Easy था Whatsapp Business ID और Whatsapp Messanger ID बनाना। अगर आपको आईडी बनाते वक्त कोई परेशानी होती है तो आप हमे Comment करके बता सकते है।
Blogging se paise kaise kamaye
Conclusion
दोस्तो आपको Whatsapp ID Kaise Banaye ? यह आर्टिकल कैसा लगा हमे Comment में जरूर बताइए। साथ ही इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी Question हो तो आप हमे Comment में बताइए। हम आपको सहायता के लिए हमेशा तैयार है।
साथ ही दोस्तो आपकी जरूरत के हिसाब से आपको Next Article कौन से टॉपिक पर चाहिए यह हमे कॉमेंट में बताइए। हम आपके बताए हुए टॉपिक पर आर्टिकल आपके लिए Post करेंगे।
No comments: