हेलो दोस्तो कैसे है आप सभी उम्मीद करते है आप सभी ठीक होंगे। आज हम आपके लिए फिर से एक नया और फ्रेश Article लेकर आए है। YouTube Se Paise Kaise Kamaye यह अगर आप google पर सर्च करते है तो आपको ऐसे बहुत सारे आर्टिकल्स मिल जायेंगे।
हमारा भी आर्टिकल उन्ही आर्टिकल्स में से एक है, लेकिन इस आर्टिकल में आपको YouTube से पैसे कमाने के नए तरीके के बारे में पता चलेगा। इस लिए अगर आपको YouTube से सच में पैसे कमाने है तो आप इस आर्टिकल से अंत तक पढ़िए।
यूट्यूब पर एक बार groww होने के बाद पैसा कमाना बहुत आसान है। यूट्यूब से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है। यूट्यूब आपको इतना पैसा देगा की, आपकी सारी जरुरते पूरी हो जायेगी। लेकिन दोस्तो यूट्यूब आपको कुछ देता है तो आप से कुछ लेता भी है।
यूट्यूब आप से Hard Work और Consistancy मांगता है। यूट्यूब पर groww करने के लिए आपके पास टैलेंट होना बहुत जरूरी है। उसके साथ आपके हार्ड वर्क करना होगा। इस काम के आपको कंसिस्टेंसी भी रखनी होगी। क्युकी बिना Hard Work और Consistancy के ना किसी को मिला है और ना ही मिलेगा।
कुछ टाइम पहले यूट्यूब पर अपने Channel को groww करना बहुत मुश्किल था। लेकिन अब YouTube Shorts की वजह से यह बहुत आसान हो गया है। कुछ चैनल YouTube पर ऐसे भी है।
जिनके चैनल पर सिर्फ एक Short Video है, जिस पर Millions Views है। इन व्यूज के कारण उनके चैनल पर 1 ही दिन में 1 मिलियन से भी ज्यादा Subscribers हो गए है।
आप YouTube Shorts की हेल्प से अपने चैनल को Groww कर सकते है और पैसे कमा सकते है। लेकिन यहां पर भी आपको मेहनत करनी होगी। इस आर्टिकल में आपको YouTube चैनल Groww होने से पहले और Groww होने के बाद आप YouTube से पैसे कैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में सभी Information देनेवाले है।
YouTube क्या है ?
दोस्तो अब तो बच्चा बच्चा जनता है की, Youtube क्या है। लेकिन फिर भी सभी की जानकारी के लिए बतादे की, यूट्यूब एक Video Sharing Platform है। जहां पर आप दुनिया में मौजूद सभी चीजों की नॉलेज Video के माध्यम से ले सकते है।
यूट्यूब की सूरत 14 फरवरी 2005 को हुई थी। इसकी स्थापना 3 लोगो ने मिलकर की थी। वह तीन आदमी चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम है। यूट्यूब Popular होने के बाद जानी मानी कंपनी Google ने इसे खरीद लिया।
YouTube एक फ्री प्लेटफार्म होने के कारण आप यहां पर बिना पैसे दिए अपने मन मुदाबिक कोई भी वीडियो अपलोड कर सकते है। YouTube के बारे में सभी को जानकारी होने के कारण आपके लिए यूट्यूब की इतनी जानकारी काफी होगी।
यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने से पहले आपको अपने चैनल के लिए एक अच्छा सा niche का चुनाव करना होगा। उसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।
YouTube Channel कौन से Niche पर बनाए ?
दोस्तो यहां पर हमने आपको कुछ Niche के बारे में बताया है। ऐसे बहुत सारे niche है। उनमें से किसी भी niche का चुनाव करके आप अपने यूट्यूब चैनल को Start कर सकते है।
अपने इंट्रेस्ट में मुताबिक किसी भी एक niche का चुनाव करके आपको यूट्यूब डेली विडियोज अपलोड करके Consistancy बरकरार रखनी होगी। तभी आप यूट्यूब पर groww करके पैसे कमा सकते है।
YouTube Channel कैसे बनाए ?
दोस्तो चैनल के लिए Niche का चुनाव करने के बाद आपको अब अपने चैनल के लिए एक अच्छा सा नाम रखना है।
नाम रखने के बाद यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान है। आपके पास सिर एक जीमेल आईडी होनी चाहिए।
इसके बाद चैनल बनाने के लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करिए।
तो चलिए दोस्तो अब जानते है की, वह कौन कौन से Ways to Earn Money From YouTube है।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye ?
देखा जाए तो दोस्तो यूट्यूब से पैसा कमाना बहुत आसान है। सिर्फ शुरुआत में YouTube पर आपके 1K Subscribers और 4k Hours Watch Time होने तक थोड़ी सी मेहनत करनी होती है।
यह क्राइटेरिया कंप्लीट होने के बाद आप यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करके नीचे दिए गए तरीको से पैसे कमा सकते है। जैसे की,
Google Adsense : Monetization के लिए अप्लाई करने के बाद आप एडसेंस की हेल्प से अपने यूट्यूब विडियोज पर Ads दिखाकर पैसे कमा सकते है।
Google Adsense आपको CPC ( Cost Per Click ) के हिसाब से पैसे देता है। मतलब की अगर कोई व्यूअर आपके Ads पर क्लिक करता है तो Per Click के हिसाब से आपको पैसे मिलते रहेंगे।
Sponsorship : YouTube पर आपके अच्छे खासे Subscribers होने के बाद आपको Brands Sponsorship देगी।
मतलब की कंपनी उनके ब्रांड का आपकी विडियो में प्रमोशन करने के कुछ पैसे आपको देगी। अभी के समय में तो Brands Promotion के लिए क्रिएटर्स को अच्छे पैसे दे रही हैं तो आप प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है।
Superchat : यूट्यूब पर आप सुपरफैट से भी पैसे कमा सकते है। मतलब की, अगर आप यूट्यूब पर Live Streaming करते है तो लोगो द्वारा की गई कॉमेंट आपको 1 मिनट से लेकर घंटो तक दिखने के लिए सनस्क्राइबर्स आपको कुछ पैसे देते है। आप यहां से भी Daily Live Streaming करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
Channel Membership : यूट्यूब आपको Membership के द्वारा पैसे कमाने का मौका भी देता है।
इस मेंबरशिप में आप Subscribers को अपने चैनल के नाम से कोई भी स्टिकर्स या फिर दूसरी कुछ चीजे मेंबरशिप के तौर पर देकर पैसे कमा सकते है।
Membership की प्राइस आप अपने मन मुताबिक रख सकते है। इसमें कोई लिमिट नही रहती है।
Affiliate Marketing : Affiliate Marketing के बारे में तो आप सभी जानते ही है। आप Amazon, Flipkart जैसी साइट के Products का लिंक अपनी Videos और डिस्क्रिप्शन में डालकर पैसे कमा सकते है। Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको 1K Subscribers होने तक का इंतजार करना नहीं पड़ेगा।
YouTube Shorts : YouTube ने Shorts Videos का लोगो में Craz देखते हुए यूट्यूब पर कुछ महीनो पहले यूट्यूब शॉर्ट्स Launch किया है। YouTube shorts से कोई भी चैनल आसानी से Groww कर सकता है।
हालाकि यूट्यूब शॉर्ट्स से Earning कम होती है। लेकिन YouTube Genuine Shorts बनाने वाले चैनल को महीने की 5 से 10 तारीख के अंदर एक Short Fund देता है।
यह शॉर्ट फंड आपके विडियोज के Views को देखकर दिया जाता है। YouTube $100 से लेकर $10,000 का Short Fund अपने क्रिएटर्स को देता है।
इससे आप अंदाजा लगा सकते है की, आप शॉर्ट्स अपलोड करके भी कितना पैसा सकते है।
Tip : YouTube से आप घर बैठे लाखो रुपए महीने का कमा सकते है। लेकिन इतने सारे पैसे कमाने के लिए आपको शुरुआत में उतनी ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ेगी।
इसलिए अगर आपको यूट्यूब से अच्छे पैसे कमाने है तो आप यूट्यूब को एक बिजनेस की तरह देखकर Hard Work और Consistancy से काम करिए।
Conclusion
दोस्तो आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye ? यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने Friends और Family के साथ जरूर Share करिए। ताकि आपकी तरह आपकी फैमिली और फ्रेंड्स भी YouTube से पैसे कमा सके।
इस Article से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में हो तो आप Comment में हम से Share कर सकते है। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
No comments: